Railway Update: आज ट्रेन से करना है सफर? घर से निकलने से पहले चेक करें, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल लिस्ट में तो नहीं?
IRCTC Cancelled Trains Today List: आज 15 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 178 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. इन ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से रद्द किया है.
Train Cancelled List of 15 July 2022: आज ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए यह काम की खबर है. शुक्रवार के दिन यानी 15 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 178 ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं कुल 16 ट्रेनों को आज रिशिड्यूल किया गया है और 6 ट्रेनें डायवर्ट की गई है. ऐसे में अगर आज आपको कहीं ट्रेवल करना है तो रद्द (Train Cancel List), रिशिड्यूल (Reschedule Train List) और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट (Divert Train List) चेक करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बेवजह रेलवे स्टेशन जाने की परेशानी होगी. बता दें कि आज की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium) और एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) सभी शामिल है.
ट्रेनों को रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे का कारण
हर दिन रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में आम लोगों के लिए यह किसी लाइफलाइन से कम नहीं हैं. ऐसे में अगर रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है तो यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ट्रेनों को रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे मुख्य कारण होता है खराब मौसम. आजकल देश के एक बहुत बड़े हिस्से में मानसून के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं. इस कारण महाराष्ट्र, गुजरात आदि बहुत से राज्यों के ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा है या तो इसे कैंसिल करना पड़ा है. इसके साथ ही कई बार ट्रेनों को रेल की पटरियों की मरम्मत के लिए भी कैंसिल करना पड़ता है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
बता दें कि वैसे तो देश के कई राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है. डायवर्ट ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04444, 04444, 12791, 12791, 12791 और 20862 शामिल है. वहीं रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में 05086, 06691, 12009, 12511, 12856, 13249, 14234, 14730, 15068, 22454, 22706 और 82501 ट्रेन नंबर शामिल है. रिशिड्यूल ट्रेनों में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस शामिल है. तो चलिए जानते हैं रद्द, रिशिड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
रिशिड्यूल, रद्द या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-
- enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- ऊपर में दाहिने की तरफ Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Cancel Train List, Reschedule और Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके यह तीनों लिस्ट चेक करें.
ये भी पढ़ें-
Bill Gates Net Worth: बिल गेट्स ने दान कर दिए 20 अरब डॉलर, अमीरों की लिस्ट में अडानी से नीचे खिसके