Train Cancelled List of 12 June 2022: इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया की सबसे बड़े रेल नेटवर्क (Largest Rail Network) में शामिल है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जाता है. ऐसे में इसे देश के आम लोगों की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तरह-तरह की कई योजनाएं और स्कीम्स लेकर आता रहता है. लेकिन, कई बार रेलवे के ट्रेनों को रद्द (Cancel), डायवर्ट (Divert) या रिशेड्यूल (Reschedule) करने के कारण यात्रियों को बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप आज यानी 15 जून को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को अच्छी तरह से चेक कर लें.


ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या कैंसिल (Cancel Train List) करने के पीछे कई अलग-अलग कारण हैं. लेकिन, प्रमुख कारण में से एक है खराब मौसम. कई बार बारिश, आंधी-तूफान बाढ़ की स्थिति में रेलवे को ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ता है. इसके साथ ही कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ता है. हर दिन कई ट्रेनें रेल की पटरियों से होकर गुजरती है. ऐसे में इनकी सही रखरखाव और मरम्मत करना बहुत जरूरी है. इस कारण भी ट्रेनों को कई बार रद्द करना पड़ता है.


15 जून को रेलवे ने किया कुल 141 ट्रेनों को रद्द
आज यानी 15 जून 2022 को रेलवे ने कुल 141 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. अगर आप आज ट्रैवल करने वाले हैं तो रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इसके अलावा आज कुल 9 ट्रेनों को रेलवे ने रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. इन रिशेड्यूल में ट्रेन नंबर है 02563, 03298, 04133, 05509, 11109, 12716, 15159, 17650 और 22638 ट्रेन नंबर शामिल है. वहीं आज कुल 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसमें शामिल है ट्रेन नंबर  02569,  02569,  02569, 14645, 14645,14866, 14866, 14866, 15707, 15707,  19226 और 20813 ट्रेन नंबर शामिल है. आज आप रेलवे स्टेशन निकलने से पहले आप रद्द ट्रेनों को लिस्ट जरूर चेक कर लें. तो चलिए हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताते हैं-


कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-



  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.

  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: भोपाल, नोएडा, जयपुर समेत दिल्ली, मुंबई में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के रेट-जानें


Earn Money: 15 से 18 लाख की करनी है कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस, केंद्र सरकार भी कर रही मदद