Railway Update: स्टेशन निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने कुल 138 ट्रेनों को किया कैंसिल
IRCTC Cancelled Trains Today List: आज के दिन यानी 16 जून 2022 को रेलवे ने कुल 141 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 138 ट्रेनों को रद्द करने पीछे अलग-अलग कारण है.
![Railway Update: स्टेशन निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने कुल 138 ट्रेनों को किया कैंसिल Indian Railways Update IRCTC Cancelled Trains on 16 June 2022 Cancelled Train List Railway Update: स्टेशन निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने कुल 138 ट्रेनों को किया कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/4a515ad4dd0dd4b67c6158bf2b1a631a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Cancelled List of 16 June 2022: रेलवे देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपोर्टेशन मोड (Transportation Mode) में से एक है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घर को पहुंचते हैं. इस कारण रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया की सबसे बड़े रेल नेटवर्क (Largest Rail Network) में शामिल है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जाता है. लेकिन, कई बार विभिन्न कारणों से ट्रेन को रेलवे को रद्द करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि हर दिन ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या कैंसिल (Cancel Train List) करने के पीछे कई-अलग-अलग कारण होते हैं. कई बार तूफान-आंधी के कारण ट्रेन को रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा बाढ़ के कारण भी कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ सकता है. इसके अलावा कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना का फैसला करना पड़ता है. बड़ी संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से होकर गुजरती हैं. ऐसे में उनकी मरम्मत समय-समय पर करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
16 जून 2022 को रेलवे ने किया कुल 138 ट्रेनों को रद्द
आज यानी 16 जून 2022 को भारतीय रेलवे ने कुल 138 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कुल 10 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेन नंबर है 02563, 04133, 05446, 05509, 05545, 12856, 13054, 15464, 17647 और 22969 है. वहीं कुल 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसमें 02569, 02569, 04913, 04913, 14645, 14645, 14645, 14865, 14865 ,14888, 14888, 19226 और 19226 शामिल है. तो चलिए हम आपको रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं.
कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार, जानें कितनी आई गिरावट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)