Railway Update: रेलवे ने आज खराब मौसम के कारण 122 ट्रेनों को किया कैंसिल, 9 रिशिड्यूल! जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस
IRCTC Cancelled Trains Today List: आज 29 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है और 39 ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट किया है.
Train Cancelled List of 29 July 2022: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज रेलवे ने कुल 122 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है और वहीं कुल 39 ट्रेनों के रूट (Divert Train List) में बदलाव किया है. वहीं 9 ट्रेनों के टाइमिंग (Train Cancel List) में भी आज बदलाव किया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन तो इस लिस्ट में तो नहीं शामिल है. ऐसा न करने पर आपको रेलवे स्टेशन से वापस घर को आना पड़ेगा.
ट्रेन का स्टेटस चेक करने का तरीका-
रेलवे द्वारा अलग-अलग ट्रेन के स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC के वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) अपनी वेबसाइट पर कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की जानकारी अपडेट करते हैं. आज वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे ने आज अलग-अलग प्रकार की कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है.
इसमें प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, शताब्दी, तेजस, एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) और मेल ट्रेन (Mail Train) ट्रेनें सभी शामिल है. इस स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आप NTES के वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें. आगे आपको राइट साइड पर Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें. यहां फिर आपको कैंसिल ट्रेनों, रिशेडयूल और डायवर्ट तीनों ट्रेनों की लिस्ट अलग-अलग दिखेगी. इसे चेक कर लें.
रेलवे ने आज इन ट्रेनें को किया कैंसिल और रिशेडयूल
आज रेलवे ने 122 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने का निर्णय किया है. इसमें जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल (04825), जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल (04826), प्रयागराज रामबाग-बलिया (05170), बलिया-प्रयागराज रामबाग (05169), बनारस-प्रयागराज रामबाग (05173), प्रयागराज रामबाग-बनारस (05174), छपरा-वाराणसी (05445), वाराणसी-छपरा (05445) समेत कुल 122 ट्रेनों को आज कैंसिल किया है. वहीं कुल 9 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसमें ट्रेन संख्या है कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मदुरई (06652), इतवारी-बिलासपुर (12856), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229) समेत कुल 9 ट्रेनें हैं.
ट्रेनों को रद्द करने का कारण-
आपको बता दें कि रेलवे ने अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसमें सबसे प्रमुख है खराब मौसम. देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. रेल की पटरियों में पानी भरने के कारण ट्रेनें के आवागमन पर असर पर पड़ा है. इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक के कारण भी कई ट्रेनों को डायवर्ट या रिशेडयूल किया गया है. ऐसे में अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करके ही यात्रा के लिए निकलें.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पुणे, चेन्नई सहित अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट जानें
Tax Savings Tips: अब बच्चों के एजुकेशन लोन पर मिलेगी टैक्स में छूट, देखें कैसे होगा फायदा