Train Cancelled List of 9 June 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों (Biggest Rail Network) में से एक है. इस देश के आल लोगों के जीवन के एक जरूरी और अभिन्न हिस्सा माना जाता है. पिछले कुछ सालों में फ्लाइट का संचालन बहुत तेजी से बढ़ा है लेकिन, आज भी देश ती बड़ी आबादी ट्रेन से ही सफर करती है. इसे हम सब के जीवन का लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन, जब रेलवे ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List), डायवर्ट (Divert Train List) या रिशेड्यूल (Reschedule Train List) कर देती है तो इस कारण बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
रेलवे के द्वारा ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं. हर दिन रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. ऐसे में रेल की पटरियों की समय-समय पर देखरेख भी जरूरी है. ऐसे में कई बार पटरियों की मरम्मत करने के लिए ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट करना पड़ता है. इसके अलावा खराब मौसम के कारण भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. कई बार किसी राज्य या शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. ऐसे में यात्री रेलवे स्टेशन (Railway Station) निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर अच्छी तरह से चेक कर लें.
रेलवे ने आज किया 166 ट्रेनों को रद्द
बता दें कि रेलवे ने आज कुल 166 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन्हें रद्द करने के पीछे कई अलग-अलग कारण है. वहीं कुल 13 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 02563, 04133, 05093, 05509, 07971, 11463, 12511, 12905, 13054, 13063, 16333, 19252 और 22638 ट्रेन शामिल है. वहीं रेलवे ने कुल 6 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इसमें ट्रेन नंबर 12650, 12650, 14887, 14887, 14887 और 22200 ट्रेनें शामिल है. तो चलिए हम आपको रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
रिशेड्यूल, डायवर्ट और रद्द ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Export Import Data: एक से सात जून के दौरान एक्सपोर्ट 24.18 फीसदी बढ़कर 9.4 अरब डॉलर पर पहुंचा