सफर होगा आसान, 21 सितंबर से रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें
इन ट्रेनों में एक जनशताब्दी ट्रेन होगी और उसका किराया भी जनशताब्दी ट्रेन के बराबर होगा. ये ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच रूट पर चलेगी जो कि अत्यंत व्यस्त रूट है.
![सफर होगा आसान, 21 सितंबर से रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें Indian Railways will operate 20 new clone trains from 21 September, know full list सफर होगा आसान, 21 सितंबर से रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21023524/railway-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लॉकडाउन की शुरुआत से यात्री ट्रेनों पर लगी पाबंदी धीरे-धीरे हटाई जा रही है. अब देश में सभी तरह के परिवहन को क्रमशः चालू किया जा रहा है और इसी कड़ी में अब रेलवे ने 20 जोड़ी रेलवे क्लोन ट्रेनें चलाने का एलान कर दिया है. ये यात्री रेल 21 सितंबर से चलाई जाएंगी और इनके लिए 18 सितंबर से एडवांस रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा.
इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की अवधि वैसे तो 10 दिन की होगी और ये ट्रेन्स पूरी तरह रिजर्व्ड कैटेगरी की होंगी. जानकारी के मुताबिक इन 20 ट्रेनों में से 18 में हमसफर कोच लगाए जाएंगे. रेलवे ने किन-किन रूट पर इन 20 ट्रेन्स को चलाने की जानकारी दी है, वो आप यहां जान सकते हैं.
अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद बलिया-दिल्ली- बलिया बेंगलुरु-दानापुर- बेंगलुरु नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली़ दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली दिल्ली-कटिहार-दिल्ली वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी जयनगर-अमृतसर-जयनगर वास्को-निजामुद्दीन-वास्को यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर सूरत-छपरा-सूरत बांद्रा-अमृतसर-बांद्रा अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद
इन ट्रेनों में एक जनशताब्दी ट्रेन होगी और उसका किराया भी जनशताब्दी ट्रेन के बराबर होगा. ये ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच रूट पर चलेगी जो कि अत्यंत व्यस्त रूट है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)