Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रूपया, TMC का PM मोदी से सवाल- 'अगला लक्ष्य क्या सेंचुरी है?'
Rupee vs Dollar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को स्वीकार किया कि भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अभूतपूर्व गिरावट आई हैं.
Rupee vs Dollar: मंगलवार को रुपया(Rupee) शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले अब तक के अपने निम्नतम स्तर 80.05 रुपया प्रति डॉलर (Dollar) पर आ गया. यह जानकारी सामने आने के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसते हुए पूछा, ‘आपका अगला लक्ष्य क्या है? एक सेंचुरी’
टीएमसी ने ट्वीट किया, “रुपया पहली बार 80 प्रति अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा! ‘आपका अगला लक्ष्य क्या है? एक सेंचुरी’. टीएमसी ने कहा, “बीजेपी के अमृत काल में हर दिन देश का लिए बहुत नुकसान हो रहा है. रुपया और मोदी के बीच होड़ लग रही है कि कौन ज्यादा गिरेगा!”
Rupee hits 80 per US Dollar for the FIRST time!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 19, 2022
PM @narendramodi,
What do you aim next? A CENTURY?
Every day of @BJP4India’s Amrit Kaal is a GRAVE LOSS to our country.
The Rupee and Mr Modi seem to be in a competition, on who will TUMBLE down more! https://t.co/tFG4wgotAO
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के भाव पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर में 80.05 के स्तर पर आ गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की कमजोरी दर्शाता है. सोमवार को रुपया पहली बार 80 का स्तर छूने के बाद 79.98 के भाव पर बंद हुआ था.
वित्त मंत्री ने मानी रूपये में गिरावट की बात
बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को स्वीकार किया कि भारतीय रुपये (Indian Rupee) में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले अभूतपूर्व गिरावट आई हैं. उन्होंने इस गिरावट का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) जैसे वैश्विक कारक, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजारों (Stock Exchanges) से पूंजी निकासी को बताया.
ये भी पढ़ें