झांसी: आतंक से निपटने के लिए भारत-रूस का सैन्य अभ्यास खत्म, दोनों देशों की तीनों सेनाओं ने किया अभ्यास
भाग लेने वाले दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व पूर्वी सैन्य जिले के लेफ्टिनेंट जनरल सर्गेई सेरूकोव, डीयू सीडीआर ने किया
![झांसी: आतंक से निपटने के लिए भारत-रूस का सैन्य अभ्यास खत्म, दोनों देशों की तीनों सेनाओं ने किया अभ्यास indian russian army joint exercise in jhansi झांसी: आतंक से निपटने के लिए भारत-रूस का सैन्य अभ्यास खत्म, दोनों देशों की तीनों सेनाओं ने किया अभ्यास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/20081708/3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झांसीः झांसी के बबीना कैंट में भारत रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंद्र 2019' का समापन हो गया. 10 दिनों तक चले इस युद्धाभ्यास में दोनों ही देशों के सेनाओं ने अपने कौशल दिखाए. भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों देशों की थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने संयुक्त अभ्यास में भाग लिया हो. बबीना के साथ ही गोवा और पुणे में भी नौसेना और वायु सेना के अभ्यास चलते रहे. इन तीनों जगहों पर चल रहे युद्ध अभ्यास का मुख्यालय बबीना ही रहा.
समापन समारोह के दौरान राज्य मंत्री श्रीपद नाईक मौजूद रहे. इस युद्धाभ्यास को दोनों देशों के रिश्तो को और मजबूत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सैन्य अनुभव आतंकवाद के खात्मे के लिए कारगर साबित होंगे.
19 दिसंबर 2019 को आयोजित अभ्यास के भाग के रूप में, दोनों देशों के सैनिकों ने विशेष संयुक्त काउंटर आतंकवादी ऑपरेशन किए, जो दोनों देशों की सेवाओं के गणमान्य लोगों द्वारा देखा गया था.
दोनों भाग लेने वाले देशों के वरिष्ठ अधिकारी. रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व पूर्वी सैन्य जिले के लेफ्टिनेंट जनरल सर्गेई सेरूकोव, डीयू सीडीआर ने किया था. 19 दिसंबर 2019 को दोनों प्रतियोगियों द्वारा एक औपचारिक समापन समारोह के साथ इस अभ्यास का समापन हुआ.
पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी की मांग- NRC और CAA पर करवाया जाए जनमत संग्रह, UN करे निगरानी
देश की संपत्ति फूंकने का हक कौन सी ‘नागरिकता’ देती है ? Ghanti Bajao
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)