Indian Sailor Detained: नाइजीरिया में नौ महीने पहले हिरासत में लिए गए सभी भारतीय नाविक अपने वतन वापस लौट आए हैं. नाइजीरिया अधिकारियों ने नाविक पर तेल चोरी का आरोप लगाया था. जिसके परीक्षण के बाद और एक समझौते पर 16 नाविक शनिवार को आखिरकार केरल के हवाई अड्डे पर पहुंचे.


नाविकों का स्वदेश लौटने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी नाविकों का उनके परिवार और भारतीय अधिकारियों ने कोच्चि हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें माला पहनाई. सभी भारतीयों को 22 अगस्त 2022 को हिरासत में लिया गया था. नाविकों को समुद्री-संबंधी गतिविधियों को सावधानीपूर्वक करने की चेतावनी के साथ रिहा किया गया.


मदद के लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद
भारत लौटने वाले नाविकों में से एक सानू जोस भी थे. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि मैं बहुत परेशान था कि हम कभी वापस जा पाएंगे के नहीं, लेकिन भारत सरकार की वजह से यह संभव हुआ. मैं वापस लौटकर बहुत खुश हूं, इसके लिए मैं भारत और केरल सरकार का शुक्रिया करता हूं. 


सानू ने कहा कि हमें बताया गया था कि हमारा जीवन अब यहीं नाइजीरिया में समाप्त हो जाएगा. मैं हमारे जीवन में आगे क्या होगा को लेकर काफी परेशान था, लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं और अपने बच्चों के साथ घर पर हूं. हमारी मदद के लिए सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद.


सरकार ने किया बहुत जबरदस्त प्रयास 
एक दूसरे नाविक वी विजिथ ने बात करते हुए बताया कि भारत सरकार ने इस मामले में बहुत जबरदस्त प्रयास किया और उन्होंने जल्द से जल्द सभी नाविकों को रिहा कराने का शानदार काम किया. मैं सरकार के इस काम की सराहना करता हूं. साथ ही सभी नाविकों को रिहा कराने के लिए धन्यवाद देता हूं.


यह भी पढ़ें


Canada Indira Gandhi Tableau: खालिस्तान समर्थक परेड में इंदिरा गांधी की हत्या का सीन, कनाडा पुलिस बोली- ये हेट क्राइम नहीं