Indian Sailors Rescue: यमन से छुड़ाए गए भारतीय नाविकों ने बताया विद्रोहियों ने कैसा किया बर्ताव, PM मोदी को लेकर कही ये बात
Indian Sailors Stuck In Yemen: यमन में फंसे सभी 7 भारतीय नाविकों की वतन वापसी हो गई है. देश में सुरक्षित वापस आने के लिए इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.
![Indian Sailors Rescue: यमन से छुड़ाए गए भारतीय नाविकों ने बताया विद्रोहियों ने कैसा किया बर्ताव, PM मोदी को लेकर कही ये बात Indian sailors rescued from Yemen rebels thank PM Modi Indian Sailors Rescue: यमन से छुड़ाए गए भारतीय नाविकों ने बताया विद्रोहियों ने कैसा किया बर्ताव, PM मोदी को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/6966f61dc723a0a2f34cd9fe62fa0b7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Sailors In Yaman: यमन से छुड़ाए गए भारतीय नाविकों ने देश में सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. यमन की जिस जगह से इन भारतीय नागरिकों को छुड़ाया गया वो जगह हाउती विद्रोहियों के कब्जे में है. यमन के हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में 2 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात के एक व्यापारी जहाज पर कब्जा कर लिया था. इसी दौरान 7 भारतीयों और विदेशियों को बंदी बनाया गया था.
इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाउती विद्रोहियों के कब्जे से भारतीय नाविकों को रविवार को छुड़वा लिया गया है. ये लोग यमन की राजधानी सना से भारत पहुंच गए हैं. तो वहीं विद्रोहियों की कैद से बाहर आए मोहम्मद मुनव्वर समीर शेख ने इस मामले पर कहा है कि हम लोग वहां पर पिछले तीन साढ़े तीन महीनों से फंसे हुए थे. भारत सरकार, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास ने हमें छुड़वा लिया. इसके लिए हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.
भारतीय जानकर विद्रोहियों ने किया अच्छा बर्ताव
लखनऊ के दूसरे नाविक मोम्मद जशीम खान ने बताया कि यमन में हालत बद से बदतर हो गए थे, विद्रोही हमारे जहाज और कार्गो को कैप्चर करना चाहते थे. जब उन्हें पता चला कि हम भारतीय हैं तो उन लोगों ने हमारे साथ अच्छा बर्ताव किया. एक और छुड़ाए गए नाविक ने कहा कि हम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देश वापस आ सके हैं. वहीं भारत सरकार ने भी यमन सरकार का शुक्रिया अदा किया. भारत सरकार ने कहा कि भारतीय नाविकों को लेकर जिन सभी पार्टियों ने फिक्र दिखाई उन सभी का शुक्रिया, विशेषरूप से यमन सरकार का.
ये भी पढ़ें: Pakistan Blast: कराची यूनिवर्सिटी परिसर में धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)