एक्सप्लोरर
Advertisement
जम्मू: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, सीमा पर सुरक्षा कड़ी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है.ट्रंप के दौरे के लेकर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है.
जम्मू: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं और उनकी इस यात्रा से पहले जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सीमा पर जहां बीएसएफ के जवान दुश्मन की हर नापाक साजिश पर नजर रखे हुए है, वहीं सेना ने सीमा से सटे इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान चलाया है.
सुरक्षा एजेंसियों की माने तो ट्रंप की भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवाने की फिराक में है. इस यात्रा से पहले पाकिस्तान द्वारा सीमा से घुसपैठ के संभावित खतरे को देखते हुए भी सेना ने तैयारी कर ली है. सेना का दावा है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हर तरह से चौकसी बड़ा दी गयी है. सेना ने सीमा पर जवानों की गश्त को बढ़ाने के साथ-साथ ही दुश्मन की हर नापाक साजिश पर नजर रखने के लिए सर्विलांस भी बड़ा दी है.
भारतीय सेना ने जम्मू में करीब 200 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे हुए इलाकों में पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन जैसे अभियानों को तेज किया है. भारतीय सेना के जवान सीमा से सटे इलाकों में ना केवल दिन रात गश्त कर रहे हैं बल्कि विशेष नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग, संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और नदी को खंगालने का काम भी कर रही है.
दरअसल, इस यात्रा से पहले सुरक्षाबलों ने भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर मौजूदा हालातों में सुरक्षा का जायजा लिया है. जिसके बाद मौजूदा हालातों के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा के ग्रिड को मजबूत किया गया है. भारतीय सेना का दावा है कि वो सीमा पर किसी भी कार्रवाई को अंजाम देने में सक्षम है और सीमा पर निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement