Encounter in Jammu-Kashmir : सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा जिले में एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि कुपवाड़ा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. दोनों जगहों पर ऑपरेशन जारी है, जहां आतंकवादी पहाड़ों के ऊपरी इलाके में जंगलों में छिपे हुए थे.


बांदीपुरा जिले के केत्सुन वन क्षेत्र में मंगलवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकवादी मारा गया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.


शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी


एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक विदेशी आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ स्थल से एक एम4 राइफल, दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. केतुन वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. घटना तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध स्थान के आसपास तलाशी तेज कर दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.


वहीं, एक अन्य मुठभेड़ में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. पुलिस ने बताया कि लोलाब में एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सूत्रों का कहना है कि मारा गया आतंकवादी संभवतः एक विदेशी है, जो हाल ही में घुसपैठ करके आया था और लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रात में हुई गोलीबारी के दौरान फंस गया था.


आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था, सेना की 28RR ने J&K पुलिस कुपवाड़ा के साथ मिलकर लोलाब के जंगलों की घेराबंदी की और तलाशी शुरू की.


यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा में आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद