लद्दाख में पैंगोंग लेक के पास फिंगर-4 पर अब भारत का कंट्रोल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, अब भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों से एकदम आमने-सामने हैं. फिंगर 4 पर चीनी सैनिकों ने पहले से ही कब्जा जमा रखा था, अब भारतीय सैनिक भी यहां पहुंच गए हैं. दरअसल, चीनी सैनिक फिंगर 4 से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए भारतीय सैनिक भी वहां पहुंच गए हैं. ये मान सकते हैं कि पैंगोंग लेक के उत्तर और दक्षिण दोनों ही इलाकों में भारतीय सैनिकों को काफी बढ़त हासिल हो चुकी है. हालांकि भारतीय सैनिकों की कोशिश रही है कि फिंगर-4 से पीछे हटकर फिंगर-5 पर चले जाएं.
पैंगोंग लेक के दक्षिण में जहां भारतीय सैनिकों का कंट्रोल है वहां चारों ओर कटीले तार लगा दिए हैं. साथ ही साफ तौर पर चीनी सैनिकों से कह दिया गया है कि अगर इस कटीले तार को हटाने की कोशिश की गई तो एक प्रोफेशनल आर्मी की तरह कार्रवाई की जाएगी.
आज मास्को में चीनी विदेश मंत्री से मिलेंगे जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए रूस के चार दिनों के दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज तीसरा दिन है. वह आज एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. जयशंकर चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव के बीच आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे.
बता दें, एससीओ की बैठक के दौरान रूस-भारत-चीन (RIC) के विदेश मंत्रियों की आज दोपहर लंच पर मुलाकात भी होनी है. इसी दौरान भारत-चीन की द्विपक्षीय मुलाकात भी होनी है. इससे पहले जयशंकर ने बुधवार को किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जयशंकर ने बुधवार को रूस के विदेश मंत्री लावरोव से भी द्विपक्षीय मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-
'तार छुआ तो गोली मार देंगे', सख्त लहजे में भारतीय चेतावनी सुन गोली चला बैठे थे चीनी सैनिक
भारतीय वायुसेना में आज शामिल होंगे राफेल विमान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री रहेंगी मौजूद