(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kupwara Encounter: पाकिस्तानी आतंकियों के मंसूबे नाकाम, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो टेररिस्ट को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
Infiltration Bid Foiled: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ को भारतीय जवानों ने नाकाम करते हुए दो को ढेर कर दिया.
Action Against Infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सतर्क भारतीय सैनिकों ने बुधवार (3 मई) को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से लगी एलओसी पर ऑपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया है.
श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के अनुसार, एसएसपी कुपवाड़ा की ओर से प्रदान की गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर नियंत्रण रेखा के पार चल रहे एक आतंकवादी लॉन्च पैड से आतंकियों की माछिल सेक्टर में घुसपैठ की आशंका के आधार पर ऑपरेशन किया गया. सैनिकों को 1 मई को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में डटे रहे जवान
सेना के अनुसार, इस बीहड़ और अत्यंत दुर्गम इलाके में अच्छी तरह से समन्वित घुसपैठ रोधी ग्रिड लगाया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी कुपवाड़ा की मदद से घुसपैठ के संभावित मार्गों पर सुरक्षा चौकस की गई थी.
मौके पर तैनात सतर्क जवानों ने दो रातों तक लगातार बारिश, खराब दृश्यता और तापमान में गिरावट के साथ खराब मौसम का सामना किया. 3 मई की सुबह लगभग 8:30 बजे, नियंत्रण रेखा से आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया. श्रीनगर स्थित रक्षा पीआरओ ने कहा कि दो आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में काफी गोलीबारी हुई. जवानों को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली.
आतंकियों के शवों के साथ बरामद हुआ ये सामान
ऑपरेशन में शामिल जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, AK सीरीज की दो राइफल, मैगजीन्स और भारी मात्रा में जंग में इस्तेमाल होने जैसी सामग्री दो आतंकियों के शवों के साथ बरामद किए गए. हालांकि, आतंकियों और उनके आतंकवादी समूह की पहचान अभी की जा रही है. इलाके में और घुसपैठियों के मौजूद होने की आशंका को देखते हुए व्यापक तलाशी अभियान जारी है.