59 चाइनीज ऐप्स बैन करना सही फैसला, भारतीय स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा: प्रकाश जावड़ेकर
भारत सरकार इस मामले पर बेहद सख्त रूख अपनाए हुए है. वहीं सरकार के इस फैसले ने चीन की परेशानी बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की सराहना की है. उनका कहना है कि भारत सरकार के इस फैसले से भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सही कदम बताया.
प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, "पूरे देश ने 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की सराहना की है. इससे भारतीय स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा. वे बहुत जल्द बेहतर संस्करण के साथ आएंगे. ये आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सही कदम है."
पूरे देश ने #59Chinese #MobileApps पर प्रतिबंध लगाने के @narendramodi सरकार के फैसले की सराहना की है। इससे भारतीय स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा और वे बहुत जल्द बेहतर संस्करण के साथ आएंगे। यह #AtmaNirbharBharat की ओर एक सही कदम है । pic.twitter.com/JRrq2OO43d
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 30, 2020
बता दें, भारत सरकार ने बैन किए गए 59 चीनी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है. भारत सरकार ने ऐप्स हटाने को लेकर 48 घंटे से भीतर गूगल से जवाब भी मांगा है. इससे पहले सोमवार को सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया था. जिन ऐप्स को बैन किया गया है उनमें TikTok, Shareit, UC जैसे पॉपुलर ऐप शामिल हैं.
हालांकि जिन फोन में बैन किए गए ऐप पहले से मौजूद हैं उसको लेकर स्थिति साफ नहीं है, क्योंकि वो सभी ऐप पहले की तरह काम कर रहे हैं. इसका मतलब है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से अब तक उन ऐप्स को बैन नहीं किया गया है. ये बात साफ है कि सरकार के बैन के बाद यूजर्स को इन्हें अपडेट नहीं कर पाएंगे.
वहीं बैन होने के बाद टिक टॉक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह सरकार के फैसला का पालन करेगा. टिक टॉक ने दावा किया है कि उसने कभी भी भारतीय यूजर्स का डेटा चीनी सरकार का साथ शेयर नहीं किया है. टिक टॉक के अधिकारी पूरे मामले पर सरकार से जल्द ही बात भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत के 59 ऐप्स बैन करने से चीन की परेशानी बढ़ी, कहा- बेहद चितिंत हैं, पूरी स्थिति पर नज़र है जानिए- चीनी ऐप बैन करने का क्या मतलब हैं? ये ऐप अपडेट नहीं होंगे या चलेंगे ही नहीं