Indian Student Stabbed: ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे नस्लीय हमले रुकने का नाम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में एक भारतीय छात्र शुभम गर्ग पर चाकुओं से हमला किया गया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल शुभम अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर 2022 को शुभम पर 11 बार चाकुओं से हमला किया गया.
मामले की जानकारी उसके परिवार ने गुरुवार को दी है. शुभम उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और वो ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने हमले को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं शुभम के परिवार का कहना है कि वो पिछले एक हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया का वीजा लेने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन वीजा मिल ही नहीं रहा.
घर लौटते वक्त हुआ शुभम पर हमला
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से पढ़ाई कर रहे शुभम पर घर वापस आते वक्त हमला हुआ. शुभम की सर्जरी की गई है लेकिन अभी हालत गंभीर बनी हुई है. भारतीय छात्र पर सिडनी के लोअर शोर इलाके में हमला किया गया था. इस दौरान उनकी छाती, चेहरे और पेट पर 11 बार चाकुओं से वार किए गए. सिडनी पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि ये जघन्य अपराध है और भारतीय समुदाय को कोई खतरा नहीं है. ये इकलौती घटना है.
आईआईटी मद्रास से की इंजीनियरिंग
शुभम आगरा का रहने वाला है और उसने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की है. इसके बाद वो इस साल सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया चला गया, जहां पर वो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायोग के प्रवक्ता ने भारतीय छात्र को चाकू मारे जाने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने छात्र को कांसुलर सहायता प्रदान की है. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग परिवार के एक सदस्य के लिए वीजा की सुविधा में मदद कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
Russia-Ukraine Conflict: युद्ध की वजह से भारत लौटे छात्र अब रूसी यूनिवर्सिटी में कर सकेंगे पढ़ाई