Defence News: म्यांमार ()Myanmar) के समुद्री तट पर भारत का एक टोरपीडो (Indian Torpedo) मिलने से हड़कंप मच गया है. सवाल ये उठता है कि आखिर भारत का टॉरपीडो म्यांमार के समुद्री तट पर कैसे पहुंच गया? ये टॉरपीडो पूरे विश्व में कौतूहल का विषय बन गया है. लेकिन आपको बता दें कि दरअसल, अक्टबूर 2020 में भारत ने म्यांमार नौसेना (Myanmar Navy) को एक पनडुब्बी, सिंधुवीर (INS Sindhuvir) दी थी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि म्यांमार नौसेना ने किसी युद्धाभ्यास के दौरान इस पनडुब्बी से इस टॉरपीडो (Torpedo) को लॉन्च किया होगा.  


सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, लोगों ने पूछा सवाल


13 जुलाई को सोशल मीडिया (Social Media)पर एक भारतीय टॉरपीडो (पनडुब्बी से दागी जाने वाली मिसाइल) की तस्वीर अचानक दिखाई देनी लगी और वायरल हो गई. ये तस्वीर थी बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) से सटे म्यांमार के रखाइन-प्रांत के एक समुद्री-तट की. कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय नौसेना ने इस टॉरपीडो को गलती से दाग दिया होगा (जैसाकि कुछ महीने पहले भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर ब्रह्मोस मिसाइल को दाग दिया था). कुछ चीन के सोशल एकाउंट्स पर भी ये तस्वीर दिखाई पड़ने लगी. 


सामने आई ये बात 


बाद में गौर से इस टॉरपीडो को देखने पर पता चलता है कि ये बिना वॉरहेड की है यानि ये मात्र एक खोल है, इसमें कोई बारूद नहीं है. इसके अलावा तस्वीरों पर डी एंड पी लिखा है जिसका मतलब होता है डम्मी और प्रैक्टिस. यानि ये टोरपीडो ड्रिल के लिए समंदर में इस्तेमाल की गई थी और फिर बहकर तट पर आ गई होगी. 


कम ही लोग जानते हैं कि म्यांमार में सेना के तख्ता पलटने से पहले लोकतांत्रिक सरकार थी तब सिंधुवीर सबमरीन के साथ-साथ भारत में ही बना ये टॉरपीडो भी दिया गया था. यहां तक कि खुद म्यामांर नौसेना ने कुछ समय पहले एक युद्धाभ्यास के दौरान सिंधुवीर सबमरीन का वीडियो भी जारी किया था. ऐसे में ये माना जा रहा है कि किसी युद्धाभ्यास या फिर ड्रिल के दौरान ही म्यामांर नौसेना ने इस टॉरपीडो को सिंधुवीर पनडुब्बी से लॉन्च किया होगा जो बहकर बीच यानि समुद्री-तट पर पहुंच गया होगा. 


ये भी पढ़ें:
INS Dunagiri: 'नेताजी सुभाषचंद्र बोस होते तो गर्व से भर उठते', दूनागिरी वॉरशिप की लॉन्चिंग पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी कल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी सभी बड़ी बातें