Indian Youth Congress protest: पेट्रोल डीजल और रसोई सिलिंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भारतीय यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
Indian Youth Congress protest: दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम 94 के ऊपर चल रहे हैं.
नई दिल्ली : देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ता बढ़ते तेल की कीमतों के विरोध में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के निवास 6, अकबर रोड के बाहर प्रदर्शन किया. भारतीय यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्री पुरी के घर के बाहर हाथों में सिलिंडर के पोस्टर को आग लगा कर विरोध करते दिखे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस की बसों में बिठाकर मौके से हटाया गया. दिल्ली पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर मौजूद स्तिथि को काबू करने का प्रयास करती नजर आई और एहतियात के तौर पर वाटर कैनन भी प्रदर्शनस्थल पर मौजूद रहे.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम 94 के ऊपर चल रहे हैं. बीते 16 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. आज भी पेट्रोल 49 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, डीजल 71 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया. रसोई सिलेंडर की बात करें तो दस दिन पहले यानि 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम 15 रुपए महंगा हो गया था.
भारतीय यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल राव कहते हैं कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस देश में आई है, उन्होंने जन विरोधी फैसले लिए हैं. आज रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार रुपए के करीब हो गया है. हिंदुस्तान के पड़ोसी देश चाहें वो पाकिस्तान हो , बांग्लादेश या भूटान हो हर कोई भारत से सस्ता पेट्रोल और गैस सिलेंडर अपने देश वासियों को उपलब्ध करा रहा है लेकिन भारत जो इन सभी देशों से मजबूत है में 5 महीने में 30 से अधिक बार बढ़ चुके हैं. पहले जब भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी उस समय मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी जिन्होंने महंगाई पर काबू पाया. आज उसकी तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम हैं लेकिन बीजेपी ने लूटतंत्र बना रखा है.
यह भी पढ़ें