नई दिल्ली: यूके में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन (प्रकार) ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है. क्योंकि अब तक इस नए स्ट्रेन के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चल रहा है कि यह पिछले कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से फैलने वाला वायरस है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अब यूके से आने वाली फ्लाइट पर फिलहाल 31 दिसंबर तक लिए प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इस सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी दी है और वह है कि जल्द ही यानी कि अभी 1 महीने में भारत के बाजार में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी.
यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो खबर सामने आई वह एक राहत वाली खबर भी है. क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अब साफ तौर पर कहा जा रहा है कि नए साल के पहले महीने के अंत तक भारत के बाजार में भारत का स्वदेशी कोरोना वैक्सीन आ जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने फिर साफ किया है कि भले ही भारत के बाजार में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी, लेकिन शुरुआती तौर पर यह वैक्सीन करीबन 3 करोड़ लोगों को ही दी जाएगी. ये 3 करोड़ वह होंगे, जिन्होंने कोरोना वॉरियर के तौर पर लगातार काम किया है. इसके बाद में करीबन 27 करोड़ उन लोगों कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जो 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं या फिर अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं.
फिलहाल सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन को रखने को लेकर सारे इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक करीबन 3 करोड़ वैक्सीन की स्टोरेज के लिए करीब 29,000 चेन पॉइंट को चिह्नित कर लिया गया है. वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का भी इंतजाम पूरा कर लिया गया है. कोशिश अब ये की जा रही है कि जल्द से जल्द भारतीय बाजार में कोरोना वैक्सीन आए और जरूरतमंद लोगों को यह वैक्सीन दी जा सके.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से घबराने की ज़रूरत नहीं: केंद्र सरकार
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यूके जाने वाली फ्लाइट पर फिलहाल रोक लगा दी है. वजह है कि यूके में जो कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है वह पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला है. हालांकि इस सबके बीच केंद्र सरकार की तरफ से लगातार यह भी कहा जा रहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह तेजी से फैलता जरूर है, लेकिन पहले वाले की तुलना में अधिक जानलेवा नहीं है.
तीन घंटे की बैठक में कई बातों पर हुई चर्चा
स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने यूके में सामने आए नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर आज करीबन एक घंटे तक बैठक की. इस बैठक के दौरान कई बातों पर चर्चा हुई. मसलन कोरोना का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में कितना अलग है, कितनी तेजी से फैलता है और कितना खतरनाक है. इस बैठक के दौरान अलग-अलग रिसर्च और जानकारियों को एक्सपर्ट कमेटी के सामने भी रखा गया.
जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने सरकार को भेजे हैं ये सुझाव
बैठक के बाद जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने अपने सुझाव सरकार को भेजे. सुझावों में कहा गया कि यूके से भारत आने वाली सभी फ्लाइट को फिलहाल 31 सितंबर तक के लिए रोक दिया जाए. जो भी यात्री अन्य फ्लाइट से दूसरे देश होते हुए भारत पहुंच रहे हैं, उन सबका आरटी पीसीआर टेस्ट जरूर करवाई जाए.
इस दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित निकलता है तो उसको इंस्टिट्यूशन क्वारंटीन में भेजा जाए. इसके अलावा अगर कोई यात्री पॉजिटिव नहीं भी होता है तब भी 7 दिनों तक वह क्वारंटीन में रहे. सभी एयरपोर्ट पर यह जानकारी यात्रियों को दी जाए और एयरपोर्ट पर हेल्पडेस्क भी बनाई जाए.
आने वाले यात्रियों का आरटी पीसीआर सही से हो सके और उनको इंतजार न करना पड़े इसका भी ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट पर इंतजाम किए जाएं.
ये भी पढ़ें:
Drugs Case में बढ़ी अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, दवाई की तारीखों से छेड़छाड़ का शक
कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक