नई दिल्ली: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. पाकिस्तान ने जासूसी का झूठा आरोप लगाकर कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान दावा करता है कि उसने तीन मार्च 2016 को बलूचिस्तान से कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था. संसद में जारी आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान की जेलों में साल 2017 में 498 भारतीय बंद हैं. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के कई देशों में भारतीय बंद है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2017 में विदेश की जेलों में भारतीयों की संख्या 33 फीसदी बढ़ी है.


क्या कहते हैं आंकड़ें


द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हाल ही में संसद में इससे जुड़े आंकड़े जारी हुए. इसके मुताबिक साल 2016 की तुलना में साल 2017 में ज्यादा संख्या में भारतीयों को विदेशों में गिरफ्तार किया गया. साल 2015 में ये आंकड़ा 4538 था. साल 2016 में 4819 था तो वहीं साल 2017 में ये बढ़कर 6048 हो गया.


किस देश की जेलों में कितने भारतीय बंद


सऊदी अरब : साल 2015 में 1449, साल 2016 में 1861, साल 2017 में 2280


पाकिस्तान : साल 2015 में 368, साल 2016 में 266, साल 2017 में 498


चीन : साल 2015 में 79, साल 2016 में 139, साल 2017 में 172


नेपाल : साल 2015 में 757, साल 2016 में 800, साल 2017 में 859


कतर : साल 2015 में 90, साल 2016 में 153, साल 2017 में 210


आंकड़ों को देखे तो साफ पता चल रहा है कि साल 2017 में विदेशों में भारतीयों की गिरफ्तारी बढ़ी है. सबसे ज्यादा सऊदी अरब की जेलों में भारतीय बंद हैं. पाकिस्तान की जेलों में भी साल 2016 की तुलना में 2017 में ज्यादा भारतीय बंद है.


इसके अलावा मलेशिया की जेलों में साल 2015 में 918 भारतीय बंद थे. साल 2016 में आंकड़ा कम होकर 539 हो गया तो वहीं 2017 में आंकड़ा 340 हो गया. ईरान की बात करें तो यहां की जेलों में साल 2015 में 82, साल 2016 में 116 तो साल 2017 में भारतीय कैदियों की संख्या 102 हो गई.


(नोट: साल 2017 के आंकड़े चार जनवरी 2018 तक के हैं)