UAE में बसे भारतीयों के लिए अच्छी खबर, दुबई और शारजाह में अब पूरे हफ्ते खुले रहेंगे पासपोर्ट ऑफिस
Indian Passport: भारतीय आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइडर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विस लिमिटेड की तरफ से अब पूरे हफ्ते पासपोर्ट के काम को पूरा किया जाएगा.
Indians In UAE: संयुक्त अरब अमीरात में बसे भारतीयों के लिए खुशखबरी है. अब यहां रहने वाले भारतीय अपने पासपोर्ट और वीजा की सेवाओं के लिए सप्ताह के सातों दिन आवेदन कर सकते हैं. मतलब अब रविवार को भी यह सुविधा जारी रहेगी. यह सुविधा दुबई और शारजाह में बसे भारतीय को मिलेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइडर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विस लिमिटेड की तरफ से अब पूरे हफ्ते पासपोर्ट के काम को पूरा किया जाएगा. भारत के कांसुलर जनरल डॉ. अमन पुरी ने इसकी जानकारी दी है. अमन पुरी ने कहा, "प्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है."
किसी तरह के अप्वाइंटमेंट की जरूरत नहीं
अमन पुरी के हवाले से हिंदी न्यूज वेबसाइट नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दूतावास की तरफ से ओपन डोर नीति को अपनाया जा रहा है. इसके तहत हर भारतीय नागरिक दूतावास आ सकता है और किसी भी मुद्दे पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह के अप्वाइंटमेंट या फिर पूर्व सूचना की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा, "देशवासियों को सभी तरह की सुविधाएं देने की कोशिश की जाती है."
भारतीयों की मांग पर शुरू हुई यह सेवा
उन्होंने कहा, "देशवासियों को इस बात की छूट दी जाती है कि वह किसी तरह की शिकायत या दुख व्यक्त करना चाहते हैं तो बिना अपॉइंटमेंट के ही दूतावास सकते हैं." अमन पुरी ने बताया कि दुबई और शारजाह में बसे भारतीयों की मांग को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया गया है. यूएई की सरकार ने 22 जनवरी से दुबई और शारजाह में स्थित तीन केंद्रों को पासपोर्ट और वीजा सेवाओं के लिए आवेदन जमा करने के लिए खोला है.
भारतीय पासपोर्ट पर 59 देशों में वीजा फ्री एंट्री
भारतीय पासपोर्ट, 2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सूचकांक में 85वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट से 50 से अधिक देशों में बिना रोक टोक यात्रा कर सकते हैं. इंडोनेशिया, भूटान और मालदीव के अलावा श्रीलंका, मॉरिटानिया, मेडागास्कर, केन्या, जॉर्डन, लाओस, इथियोपिया, सेशल्स, सोमालिया, तंजानिया सहित दर्जनों अन्य देशों में भारतीय पासपोर्ट आपकी डायरेक्ट एंट्री करा सकता है.
ये भी पढ़ें-भारत में G20 समिट में होंगी 200 बैठकें, विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- हमारे यहां आकर बदलाव को देखे दुनिया