अमृतसर: विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इराक में मारे गए 39 में से 38 भारतीयों के अवशेषों को अमृतसर पहुंचे हैं.  अमृतसर में 31 शवों को उतारा जाएगा, जिनमें पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के 4 शव हैं. इराक में कुल 39 भारतीय मारे गए थे, लेकिन एक शव का डीएनए पूरी तरह मैच नहीं होने की वजह से वहां से क्लियरेंस नहीं मिला है.


पंजाब सरकार ने अपने सूबे के पीड़ित परिवारों को 5 लाख की मदद और सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.

LIVE UPDATES:


02.49 PM: पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवारों को 5 लाख का मुआवाज़ा और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देने का एलान किया

02.42 PM: एयरपोर्ट के बाहर रोते बिलखते परिवार अपने परिजन के अवशेष का इंतजार कर रहे हैं 

02.42 PM: वीके सिंह ने कहा कि इराक के मोसुल के बेदूश की पहाड़ियों से शव के अवशेष मिले

02.40 PM: वीके सिंह का कहना है कि बड़ी मुश्किल से इन लोगों के डीएनए मैच हुए.

02.38 PM: विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, हम चार बार इराक गए

02.37 PM: एयरपोर्ट पर ही पार्थिव शरीर के अवशेष परिजनों को सौपें जाएंगे

02.35 PM: एयरपोर्ट के बाहर माहौल भारी गमगीन हैं, सैकड़ों लोग वहां मौजूद हैं और उनमें सरकार को लेकर खासा गुस्सा है

02.30 PM: विदेश राज्य मंत्र वीके सिंह 38 भारतीयों के शव के अवशेषों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे, पंजाब सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर सूबे के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद हैं

मारे गए कुछ लोगों के परिवारों ने 26 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. इस महीने, विदेश मंत्री ने संसद को बताया था कि आतंकी समूह आईएसआईएस ने जून 2014 में इराक के मोसूल से 40 भारतीयों का अपहरण कर लिया था, लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेश का मुस्लिम बताकर भाग निकला था. उन्होंने कहा था कि बाकी 39 भारतीयों को बदूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई.

बता दें कि पंजाब के 27 और हिमाचल के चार लोगों के पार्थिव अवशेष अमृतसर में उतारे जाएंगे. अमृतसर के बाद सम्बंधित राज्यों के पार्थिव अवशेष शाम 6 बजे कोलकाता और 8 बजे पटना पहुंचेंगे. सरकार का कहना है कि पीड़ित परिवारों को एयरपोर्ट आने की ज़रूरत नहीं है, अपनों के पार्थिव अवशेष उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे.