स्विस बैंकों में भारतीयों का हिस्सा मात्र 0.06%, ब्रिक्स देशों में भारत सबसे निचले स्थान पर
सिर्फ 22 देश ऐसे हैं जिनका स्विस बैंकों में जमा धन में हिस्सा एक प्रतिशत या अधिक है. इनमें चीन, जर्सी, रूस, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, पनामा, इटली, साइप्रस, यूएई, नीदरलैंड, जापान और गर्न्जी शामिल हैं.
नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय नागरिकों और कंपनियों का हिस्सा मात्र 0.06 प्रतिशत है. जमा धन मामले में भारत तीन स्थान फिसलकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है. ब्रिटेन पहले स्थान पर कायम है. पिछले साल भारत इस लिस्ट में 74वें स्थान पर था. वहीं 2019 के अंत तक लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाले ब्रिटेन के नागरिकों का कुल जमा धन में हिस्सा 27 प्रतिशत है.
SNB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय नागरिकों और कंपनियों (भारत में स्थित ब्रांच के जरिए जमा सहित) का स्विस बैंकों में जमा धन 2019 में 5.8 प्रतिशत घटकर 89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) रह गया.
यह स्विस बैंकों की भारतीयों ग्राहकों के प्रति ‘कुल देनदारी’ है. इनमें भारतीय ग्राहकों के सभी तरह के खाते शामिल हैं. मसलन व्यक्तिगत लोगों, बैंकों और कंपनियों की जमा. इन आंकड़ों में भारत में स्विस बैंकों की शाखाओं में जमा भी शामिल है. ये आधिकारिक आंकड़े हैं जो बैंकों ने एसएनबी को दिए हैं. इनसे स्विट्जरलैंड में जमा भारतीयों के कालेधन का संकेत नहीं मिलता जिसको लेकर चर्चा होती रही है. इन आंकड़ों में उन भारतीयों, प्रवासी भारतीयों या अन्य का धन शामिल नहीं है जो स्विस बैंकों में तीसरे देशों की इकाइयों के नाम पर रखे गए हैं.
टॉप-5 देशों का हिस्सा 50 प्रतिशत से ज्यादा सूची में ब्रिटेन पहले स्थान पर है. उसके बाद अमेरिका दूसरे, वेस्टइंडीज तीसरे, फ्रांस चौथे और हांगकांग पांचवें स्थान पर है. स्विस बैंकों में जमा कुल धन में टॉप पांच देशों का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक है. वहीं टॉप दस देशों का हिस्सा 66 प्रतिशत से अधिक है. लिस्ट में टॉप 15 देशों का हिस्सा 75 प्रतिशत और टॉप 30 देशों का हिस्सा करीब 90 प्रतिशत है.
टॉप-10 देशों में जर्मनी, लक्जमबर्ग, बहामास, सिंगापुर और केमैन आइलैंड भी शामिल है. सिर्फ 22 देश ऐसे हैं जिनका स्विस बैंकों में जमा धन में हिस्सा एक प्रतिशत या अधिक है. इनमें चीन, जर्सी, रूस, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, पनामा, इटली, साइप्रस, यूएई, नीदरलैंड, जापान और गर्न्जी शामिल हैं.
ब्रिक्स देशों में भारत सबसे निचले स्थान पर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों की बात करें, तो भारत लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है. ब्रिक्स देशों में रूस सबसे ऊंचे पायदान 20वें स्थान पर है. 2018 में भी वह इसी स्थान पर था. चीन भी पिछले साल के समान 22वें स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका दो पायदान चढ़कर 56वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं ब्राजील 62वें स्थान पर है. पिछले साल वह 65वें स्थान पर था.
लिस्ट में भारत से ऊपर वाले देशों में केन्या (74वें), मॉरीशस (68वें), न्यूजीलैंड (67वें) वेनेजुएला (61वें), यूक्रेन (58वें), फिलिपीन (51वें), मलेशिया (49वें), सेशेल्स (45वें), इंडोनेशिया (44वें), दक्षिण कोरिया (41वें), थाइलैंड (37वें), कनाडा (36वें), इस्राइल (28वें), तुर्की (26वें), मेक्सिको (26वें), ताइवान (24वें) सऊदी अरब (19वें), ऑस्ट्रेलिया (18वें), इटली (16वें), यूएई (14वें), नीदरलैंड (13वें), जापान (12वें) और गर्न्जी 11वें स्थान पर हैं.
हालांकि, कई पड़ोसी देश लिस्ट में भारत से नीचे हैं. इनमें पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 85वें, नेपाल 118वें, श्रीलंका 148वें, म्यामां 186वें और भूटान 196वें स्थान पर हैं. इन सभी देशों की जमा में 2019 में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की पहली दवा के रूप में Remdesivir को यूरोप में मिली मंजूरी, महाराष्ट्र सरकार भारी मात्रा में खरीदेगी चीन और नेपाल से सीमा विवाद के बीच अब भूटान ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल, पानी रोका