Operation Ganga: 11 मार्च तक 100 उड़ानों से लौटेंगे भारतीय, सुमी इलाके में अब भी फंसे हैं कई छात्र
Operation Ganga: विदेश मंत्रालय के मुताबिक वो छात्र टेंशन में तो हैं, लेकिन सुरक्षित जगह पर हैं. ये राहत की बात है. सरकार लगातार उनके संपर्क में है.
![Operation Ganga: 11 मार्च तक 100 उड़ानों से लौटेंगे भारतीय, सुमी इलाके में अब भी फंसे हैं कई छात्र Indians will return by 100 flights by March 11, many students are still stuck in Sumi area Operation Ganga: 11 मार्च तक 100 उड़ानों से लौटेंगे भारतीय, सुमी इलाके में अब भी फंसे हैं कई छात्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/8340962997d63e188d3155334e3e94cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Operation Ganga: भारत सरकार का ‘ऑपरेशन गंगा’ अब फुल स्पीड के साथ चल रहा है और यूक्रेन में फंसे कुल 20 हजार भारतीयों में से 13 हजार घर लौट चुके हैं. लेकिन अब भी सुमी में फंसे छात्रों को उनके वतन पहुंचाना चुनौती बनी हुई है, क्योंकि इस इलाके में दोनों सेनाओं के बीच भीषण जंग जारी है और ऐसे में वहां फंसे करीब 700 छात्रों को निकाल कर बॉर्डर तक पहुंचाना चुनौती ही नहीं, बल्कि जान के खतरे से खेलने जैसा है.
भारतीय छात्रों को खारकीव से निकाला जा चुका है
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय छात्रों को खारकीव से निकाला जा चुका है. पिसोचिन से भी कुछ घंटों में सबका रेस्क्यू हो जाएगा. अब बस सुमी पर सरकार का जोर है. उनके लिए सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है, लेकिन सुरक्षा सबसे ऊपर है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक वो छात्र टेंशन में तो हैं, लेकिन सुरक्षित जगह पर हैं. ये राहत की बात है. सरकार लगातार उनके संपर्क में है.
यूक्रेन से 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।#OperationGanga pic.twitter.com/wI5aGDSNz7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2022
आज भी 13 उड़ानों के जरिए सैंकड़ों छात्रों की वतन वापसी होने वाली है
सुमी के अलावा जिन इलाकों से भारतीय छात्र बॉर्डर के देशों में पहुंच रहे हैं, उनको भारत पहुंचाने का काम अब तेज गति से चल रहा है. आज भी 13 उड़ानों के जरिए सैंकड़ों छात्रों की वतन वापसी होने वाली है. सुबह यूक्रेन से 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा है.
‘ऑपरेशन गंगा' से भारतीयों का रेस्क्यू
- 63 उड़ानों से अब तक करीब 13 हजार भारतीय घर पहुंचे.
- 11 मार्च तक कुल 100 उड़ानों का शेड्यूल तय किया गया है.
- वायुसेना के साथ 6 निजी कंपनियों के विमान भी शामिल.
- 26 फरवरी से भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया था.
यह भी पढ़ें-
PM Modi in Pune: आज पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी
Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन वार्ता को लगा झटका, देशद्रोह के आरोप में यूक्रेनी वार्ताकार डेनिस क्रीव की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)