हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार तक चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हवाई टैक्सी सेवाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि "देश में पहली बार, हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटा विमान सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है."


पहले चरण में चंड़ीगढ़ और हिसार के बीच शुरू हुई सेवा


बता दें कि एयर टैक्सी शुरू होने के बाद चंड़ीगढ़ और हिसार के बीच की दूसरी सिर्फ 45 मिनट ही रह जाएगी. उद्घाटन के समय सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह पहला चरण है और ये 4 सीट का छोटा सा जहाज है. देश में पहली बार इस तरह का छोटा सा विमान एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी. इस एयर टैक्सी का किराया लगभग 1755 रुपये रखा गया है.


दूसरे चरण में हिसार से देहरादून के बीच शुरू होगी एयर-टैक्सी


दूसरे चरण की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. इसके तहत हिसार से देहरादून के बीच उड़ान शुरू की जाएगी. हिसार से देहरादून की दूरी सिर्फ सवा घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं इसका किराया 2500 रुपये के आसपास हो सकता है.






तीसरे चरण में हिसार से धर्मशाला की दूरी तय करेगी एयर-टैक्सी


बता दें कि तीसरे फेज में हिसार से धर्मशाला के बीच एयर टैक्सी चलाई जाएगी. इस चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इसमें हिसार से धर्मशाला के बीच की दूरी को मात्र डेढ़ घंटे में पूरा किया जाएगा. इस दूरी के लिए एयर टैक्सी फेयर 2500 रुपये तय किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


PM मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहार की बधाई, चार भाषाओं में ट्वीट कर दिया ये संदेश


कांग्रेस का दावा- 'हरियाणा में खतरे में है खट्टर सरकार, हमारे संपर्क में हैं BJP-JJP के कई विधायक'