दिल्ली में खुलेगा विश्व का 23वां 'मैडम तुसाद' म्यूजियम
![दिल्ली में खुलेगा विश्व का 23वां 'मैडम तुसाद' म्यूजियम Indias First Madame Tussauds Museum To Open In Delhi In June दिल्ली में खुलेगा विश्व का 23वां 'मैडम तुसाद' म्यूजियम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/12122031/15992239_1252891148135389_147947112_o.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मर्लिन इंटरटेनमेंट के जरिये वैक्स के पुतलों वाला आकर्षक म्यूजियम 'मैडम तुसाद एट्रेक्शन' जल्द ही दिल्ली में लॉन्च होने जा रहा है. इस म्यूजियम में रखे जाने वाले वैक्स के पुतले कैसे होंगे उसकी एक झलक आज लेडी गागा, अमिताभ बच्चन, और तुसाद की मूर्तियों की लॉन्चिंग के मौके पर देखने को मिली. यहां आने वाले लोगों को अपने मनपसंद सितारों के स्टैच्यू देखने को मिलेंगे.
ये म्यूजियम जून 2017 तक बनकर आम जनता के लिए तैयार हो जायेगा. क्नॉट प्लेस के रीगल सिनेमा के अंदर इसे बनाया जा रहा है. भारत में मर्लिन इंटरटेनमेंट के मैनेजर अंशुल जैन ने बताया कि ये केवल म्यूजियम नहीं है बल्कि वैक्स अट्रेक्शन सेंटर भी होगा. इस म्यूजियम की खासियत ये होगी कि स्टैच्यू को लोग छू कर महसूस भी कर सकेंगे. भारत में इसका 23वां सेंटर खुल रहा है पहले मैडम तुसाद एट्रेक्शन दुनिया के 22 देशों में खुल चूका है. अभी जीएसटी पर फैसला होना बाकी है जिसके बाद ही यह तय हो पायेगा कि आने वाले विज़िटर्स के लिए कितना किराया होगा. इस म्यूजियम में ग्रुप के हिसाब से टिकट होंगें. फ़ैमली के लिए अलग और बच्चों के लिए अलग और ग्रुप में आने वालों के लिए टिकटों की कीमत अलग-अलग होगी.
आज सिर्फ अमिताभ बच्चन के स्टैच्यू को दिखाया गया है. मैडम तुसाद एट्रेक्शन की शरुआत 50 स्टैच्यू से होगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शाहरुख़ खान और कई बड़ी हस्तियों के स्टैच्यू होंगे. प्रत्येक पुतले को तक़रीबन 1.5 करोड़ रूपए से भी अधिक की लागत से बनाया जायेगा. इस वैक्स म्यूजियम में इतिहास, खेल कूद, संगीत, फिल्म, और टीवी की दुनिया के 50 से ज्यादा शख्सियतों के पुतले प्रदर्शित किए जाएंगे. इसमें 60 फ़ीसद पुतले भारतीय होंगे और 40 फ़ीसद अंतरराष्ट्रीय होंगें.
मैडम तुसाद म्यूजियम लन्दन, हॉलीवुड, लास वेगस, न्यूयॉर्क, ओरलैंडो, सेनफ्रांसिस्को, वाशिंगटन डी सी, समेत दुनिया के 22 देशों में सफलता पूर्वक चल रहे हैं. भारत 23वां देश है जहां ये म्यूजियम खुल रहा है. मैडम तुसाद पिछले 150 सालों से वैक्स के पुतले प्रदर्शित करते आ रहा हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)