कोरोना से जंग में भारत का मॉडल है सबसे अनूठा, दुनिया के दूसरे देशों से स्थिति बेहतर, जानिए कैसे
एक महीने के समय का आंकलन करें तो भारत का कोरोना के खिलाफ जंग में मॉडल है सबसे अनूठा है. यह दुनिया के दूसरे देशों से कई गुना बेहतर है.
नई दिल्ली: आज से ठीक महीना भर पहले 12 मार्च को भारत में कोरोना से पहली मौत हुई थी. उस वक्त कलबुर्गी(कर्नाटक) के 76 साल के मरीज़ ने दम तोड़ा था. आज 12 अप्रैल को देश में मरने वालों की तादाद 273 है. यह दर्शाता है किकोरोना से जंग में भारत का मॉडल है सबसे अनूठा है. विश्व के दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने कई बेहतर तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ा है.
कैसे भारत का मॉडल है सबसे अनूठा है
स्पेन में पहली मौत के एक माह के भीतर करीब 11 हजार लोगों की मौत हो गई. स्पेन में तीन मार्च को पहली मौत हुई थी और 3 अप्रैल तक 11 हजार लोग मर चुके थे. वहीं अमेरिका में पहली मौत के एक महीने के भीतर क़रीब 2500 लोग मरे थे. अमेरिका में कोरोना से पहली मौत 29 फरवरी को हुई थी 29 मार्च तक यहां 2592 लोगों की जान जा चुकी थी.
यही हाल इटली का भी था. इटली में कोरोना से पहली मौत 21 फरवरी को हुई थी. 21 मार्च तक यहां 4825 लोग मर चुके थे. जर्मनी में भी पहली मौत 9 मार्च को हुई थी 9 अप्रैल तक यहां 2600 लोग मर चुके थे. चीन में 22 जनवरी को 17 मौत हुई थी 22 मार्च तक यहां 2442 मौत हो चुकी थी.
भारत में अब तक 273 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से देश में 273 लोगों की मौत हो चुकी है और मरीजों की संख्या 8356 हो गयी है. वहीं पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है.