दिल्ली से जयपुर पहुंचे इंडिगो विमान का विंग एयरोब्रिज से टकराया, सभी यात्री सुरक्षित
![दिल्ली से जयपुर पहुंचे इंडिगो विमान का विंग एयरोब्रिज से टकराया, सभी यात्री सुरक्षित Indigo Aircraft Came In Contact With Aerobridge While Being Marshalled To Parking Spot At Jaipur Airport दिल्ली से जयपुर पहुंचे इंडिगो विमान का विंग एयरोब्रिज से टकराया, सभी यात्री सुरक्षित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/06200515/eb23c516-70f1-40f6-8ae7-2c0d4fd369e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज दिल्ली से आये इंडिगो विमान 6 E 942 को खड़ा करते समय यह एयरोब्रिज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. विमान का एक विंग मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.
IndiGo aircraft came in contact with aerobridge while being marshalled to parking spot at Jaipur Airport, earlier today, no injury reported.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक एम पी बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से हवाईअड्डे पर पहुंचा इंडिगो विमान जब पार्क हो रहा था, उस दौरान उसका एक विंग एयरोब्रिज से टकरा गया. विमान में दिल्ली से पहुंचे 174 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
विमान को कछ समय बाद पुन: दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन इस दुर्घटना के कारण आगे की उड़ान नहीं भर सका.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)