भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो क्रू पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप, जानें एयरलाइन ने क्या दिया जवाब
Suvarna Raj Row: पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो के क्रू मेंबर्स पर दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी किया है.
![भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो क्रू पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप, जानें एयरलाइन ने क्या दिया जवाब IndiGo airline issues statement of apology amid mistreatment allegations from Indian Para athlete Suvarna Raj भारतीय पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो क्रू पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप, जानें एयरलाइन ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/2b9a92e8eb1a8d21ca6e4fb1f535a9a51706976427419878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Para Athlete Suvarna Raj Row: भारतीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो एयरलाइन के क्रू मेंबर्स पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे. आरोप था कि नई दिल्ली से चेन्नई की फ्लाइट के दौरान इंडिगो एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा, ''मेरे बार-बार आग्रह करने पर भी एयरलाइंस ने अनसुना किया था.'' इन सब आरोपों के बीच 'इंडिगो एयरलाइन' का शनिवार (3 फरवरी) को माफीनामा आया.
एचटी रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया, ''हमने एक समावेशी एयरलाइन होने की प्रतिबद्धता को निभाते हुए मामले में तुरंत संज्ञान लिया है.''
सुवर्णा राज के संपर्क में एयरलाइन
एयरलाइन के अनुसार, ''हम सुवर्णा राज के संपर्क में हैं और इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. इंडिगो एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए उच्चतम मानकों का अनुपालन करने और उनको बरकरार रखने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.'' वहीं, सुवर्णा को यात्रा के दौरान हुई असुविधा के लिए एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि वो इसके लिए उनसे माफी चाहती है.
सुवर्णा का दावा- क्रू मेंबर से मांगी थी 10 बार व्हीलचेयर
इंडिगो की तरफ से बयान तब आया है जब सुवर्णा राज ने यह आरोप लगाया, "मैंने विमान में मौजूद क्रू मैंबर से करीब 10 बार व्हीलचेयर की मांग की थी लेकिन उन्होंने इस मांग को स्वीकार नहीं किया. आप उनको कितनी बार भी कहें, वे नहीं सुनते...''
एयरलाइन क्रू मेंबर पर व्हीलचेयर को नुकसान पहुंचाने का आरोप
सुवर्णा ने यह भी दावा किया कि उनकी निजी व्हीलचेयर को एयरलाइन क्रू की ओर से नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए यह भी कहा कि इस व्हीलचेयर की कीमत 3 लाख रुपये है. इंडिगो को मेरी व्हीलचेयर को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और मैं चाहती हूं कि इसे पुरानी स्थिति में बहाल किया जाए.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Indian para-athlete Suvarna Raj alleges that she was mistreated by IndiGo Airlines crew members while taking a flight from New Delhi to Chennai yesterday.
— ANI (@ANI) February 3, 2024
"...I told them 10 times that I want my personal wheelchair at the aircraft door, but no… pic.twitter.com/avResgXHJ0
कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े मामले का किया जिक्र
सुवर्णा ने अपने मामले के साथ इस तरह के एक अन्य मामले का भी जिक्र किया. घटना कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ी हुई है. महिला आरुषि सिंह ने अपने 'एक्स' सोशल मीडिया अकाउंट पर 1 फरवरी को लिखा था कि सीआईएसएफ सुरक्षा बल के जवान की ओर से उनको 3 बार खड़े होने के लिए कहा गया था.
सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग
इस पर सुवर्णा राज का कहना है कि आखिर लोगों की संवेदनाएं कहां चली गईं? उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही इस तरह के मामलों की गहन जांच होनी चाहिए कि आखिर इनकी पुनरावृत्ति क्यों हो रही है.
यह भी पढ़ें: आडवाणी ने बीजेपी को कैसे दिखाया हिंदुत्व का वो रास्ता जो PM मोदी के लिए बना विजय पथ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)