IndiGo एयरलाइन ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा, अब आपका सफर होगा बेहद आसान
इंडिगो एयरलाइन यात्रियों का सफर और आसान करने के लिए डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा दे रही है. अब यात्रियों का सामान घर से पिक करने से लेकर यात्रा के अंत तक पहुंचाने की सुविधा देगी.
![IndiGo एयरलाइन ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा, अब आपका सफर होगा बेहद आसान IndiGo airline launches door to door baggage transfer now your journey will be very easy IndiGo एयरलाइन ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा, अब आपका सफर होगा बेहद आसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02205213/Indigo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडिगो एयरलाइन अब यात्रियों के लिए डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर की सुविधा देने जा रही है. इसका मतलब ये कि अब यात्रियों का सामान घर से पिक करने से लेकर यात्रा के अंत तक पहुंचाने की सुविधा देगी.
दरअसर, निजी क्षेत्र की इस एयरलाइन ने कार्टरर्पोटर नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है. कार्टरर्पोटर कंपनी इंडिगो की कंपनी से यात्रा करने वाले यात्रियों को ये सुविधा प्रदान करेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी ने दिल्ली समेत हैदराबाद में इस सेवा को शुरू कर दिया है. वहीं जल्द मुंबई और बेंगलुरू में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा.
कार्टर पोर्टर के सीईओ हर्षवर्धन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, सबसे पहले यात्रियों के घरों से सामान को पिक किया जाएगा. ऐसा करने से उनको चेक-इन काउंटर और सुरक्षा जांच में कम वक्त लगेगा. उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई यात्री एयरपोर्ट से घर ना जाकर कहीं और जाना चाहता है तो उसके सामान को यात्री के बताये डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाएगा. हर्षवर्धन ने बताया कि सेवा की बुकिंग करने से यात्री को बैगेज डिलिवरी काउंटर पर इंतजार वहीं करना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो ने इस डोर-टू-डोर सुविधा को ‘6EBagport’ का नाम दिया है. यात्री को यात्रा से 24 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी. साथ ही इसका भुगतान केवल 630 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें.
अमित शाह का दावा- बंगाल की चुनावी जंग हारी ममता, पहले दो चरणों में बीजेपी जीतेगी इतनी सीटें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)