नई दिल्लीः पायलटों की कमी के कारण इंडिगो विमान की सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही है. इंडिगो ने मंगलवार को देश के कई एयरपोर्ट से 30 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी. विमानन कंपनी ने बताया कि उड़ान कई दिनों तक प्रभावित रह सकता है. हर दिन करीब 30 उड़ानें बाधित रहेगी.
उड़ान रद्द होने को लेकर कंपनी ने बताया कि धीरे-धीरे हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं. जल्द ही यह ठीक हो जाएगा. इससे पहले सोमवार को कंपनी ने 32 उड़ानों को रद्द कर दिया था. इस कारण काफी संख्या में यात्री प्रभावित हुए थे.
दिल्ली हवाई अड्डा अधिकारियों ने कहा कि विमानन कंपनी ने शनिवार को करीब 15 उड़ानें रद्द कीं और रविवार को करीब सात उड़ानें रद्द कीं. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ''एयरलाइन पायलट दल के सदस्यों के प्रबंधन में समस्याओं का सामना कर रही है. इसलिए इन उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिन्हें कल और आज दिल्ली से रवाना होना था.''
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कहा गया था कि सात फरवरी को 11 उड़ानों के रास्तों को बदल दिए गए हैं और कई उड़ानें रद्द कर दी गई थी.
पायलटों की कमी से इंडिगो की 32 उड़ानें रद्द, जेट के 10 विमानों की उड़ान भी थमी
16वीं लोकसभा की 16 कहानियां: पिछले पांच साल में संसद में कौन से मुद्दे छाए, कौन से बयान चर्चित ?