IndiGo Flight: दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार को उसके एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर खड़ा करना पड़ा. ये विमान रनवे पर दौड़ चुका था और अगले कुछ सेकेंड्स में टेकऑफ करने ही वाला था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली से बेंगलुरु इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2131 ने लगभग 9:45 बजे अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी उड़ान को फुल इमर्जेंसी घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. इस फ्लाइट में 184 लोग सवार थे.
विमान में सवार यात्रियों में से एक, प्रियंका कुमार ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक इंजन में आग और चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है. उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि "विमान बस पांच से सात सेकंड में उड़ान भरने ही वाला था कि अचानक मैंने विमान के पंखों से चिंगारी निकलती देखी, जिसमें कुछ देर में आग दिखाई दी. इसके बाद विमान को तुरंत उड़ान भरने से रोक दिया गया. पायलट ने हमें सूचित किया कि इंजन में कुछ खराबी थी."
उन्होंने बताया कि, तुरंत दमकल की गाड़ी आई और विमान को ग्राउंडेड किया गया. शुरुआत में घबराहट हुई, लेकिन चालक दल ने सभी को सहज महसूस कराया। हमें पानी पिलाया.आसपास बहुत सारे बुजुर्ग और बच्चे थे ... हर कोई सुरक्षित है."
इंडिगो की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि उड़ान संख्या 6E-2131 जो दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली थी, उड़न भरने से पहले उसमें एक तकनीकी समस्या देखी गई, जिसके तुरंत बाद पायलट ने फ्लाइट को रोक दिया और विमान को ग्राउंडेड किया गया. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.