टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली से वाराणसी जा रहा था विमान
IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों को इससे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके तुरंत बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले विमान को रनवे पर रोक दिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत इससे सुरक्षित निकाल लिया गया है.
विमान को सुबह 5:04 बजे दिल्ली के T2 टर्मिनल से बनारस के लिए टेकऑफ करना था, लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को निकालकर फ्लाइट को जांच के लिए एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया. मौक पर बम स्क्वायड टीम और CISF को बुलाया गया. फ्लाइट की जांच करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ये अफवाह है.
टिशू पेपर में लिखा था बम
सीआईएसएफ के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि इंडिगो फ्लाइट में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला. इसके बाद मामले को लेकर जांच की गई तो सामने आया कि ऐसा कुछ नहीं है.
A senior CISF official says "A tissue paper, with the word 'bomb' written on it, was found in the lavatory of Indigo flight 6E2211 from Delhi to Varanasi at Delhi airport, prompting security agencies to conduct an inspection but it turned out to be a hoax"
— ANI (@ANI) May 28, 2024
वहीं इस बीच इंडिगो फ्लाइट से यात्रियों को निकालने का एक वीडियो सामने आया है.
इंडिगो फ्लाइट से कैसे लोग बाहर आए
इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Flight) से यात्रियों के निकलने के सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग इमरजेंसी गेट से निकल रहे हैं. इसमें दिख रहा है कि यात्रियों को विमान से जल्दी-जल्दी निकाला जा रहा है. इस जल्दबाजी में तो कुछ लोग खिड़की से भी बाहर आते हुए दिख रहे हैं.
VIDEO | Passengers of #IndiGo flight from #Delhi to #Varanasi were evacuated via emergency exit following a bomb threat, earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
The aircraft has been moved to isolation bay and further investigations are being carried out. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gg8EUKU8U0
एयर इंडिया की फ्लाइट में भी टिशू पेपर पर लिखा मिला था बम
हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में भी एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला था. सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की तो सामने आया कि बम होने की सूचना अफवाह है.
ये भी पढ़ें- Bomb Threat: नॉर्थ ब्लॉक के बाद दिल्ली के कॉलेज को मिली धमकी, लेडी श्री राम में आया बम से उड़ाने का कॉल