Indigo Flight News: चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो (Indigo) फ्लाइट का एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था. इससे फ्लाइट 2 घंटे लेट हो गई थी. इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि तो की, लेकिन फ्लाइट का गेट खोलने वाले यात्री का नाम नहीं बताया. इंडिगो ने बस इतना कहा कि एक यात्री ने इमरजेंसी गेट 'गलती से' खोल दिया था. हालांकि खबरें आने पर एक शख्‍स ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट का गेट खोलने वाला यात्री बीजेपी का एक सांसद था.


इंडिगो ने नहीं बताया फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाले का नाम


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाले यात्री का नाम तेजस्वी सूर्या बताया जा रहा है. यह घटना पिछले साल 10 दिसंबर की है. द न्यूज मिनट वेबसाइट की खबर में दावा किया गया है कि चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बेंगलुरू साउथ से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या भी सवार थे, फ्लाइट का इमरजेंसी गेट उन्‍होंने ही खोला था. वेबसाइट ने एक चश्मदीद के हवाले से यह दावा किया कि इमरजेंसी गेट बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था, लेकिन एयरलाइन ने उन्हें कुछ नहीं कहा.


AIMIM चीफ ने कसा तंज


इस पर कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम बताती एक खबर शेयर कर सवाल उठाया. ओवैसी ने ट्वीट किया, ''अगर आपके पास "संस्कारी" नाम है तो यह होना ही है (कि नाम छिपा लिया जाए), अगर अब्दुल होता तो आकाश की सीमा होती.…कृपया अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखें.''


DGCA ने दिए जांच के आदेश 


बता दें कि इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की घटना की खबर मंगलवार, 17 जनवरी की सुबह तब सामने आई, जब डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से जांच के आदेश दिए गए. DGCA के एक अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोले जाने के मामले में हमें पूरी सूचना दे दी गई है. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया. एक यात्री ने गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया था.'


यह भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट में यात्री ने इमरजेंसी गेट खोला, मची अफरा-तफरी