IndiGo Flight Emergency Door: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सांसद दयानिधि मारन ने इंडिगो फ्लाइट की घटना को लेकर शनिवार (21 जनवरी) को बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा कि इसके बाद से सूर्या इमरजेंसी दरवाजे को कभी नहीं खोलेंगे क्योंकि इसके लिए उन्हें लिखित माफी मांगनी पड़ सकती है. 


इंडिगो के विमान से कोयंबटूर के लिए उड़ान भरने वाले दयानिधि मारन ने एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर साझा किया, जो वायरल हो गया है. चेन्नई सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मारन ने वीडियो में कहा कि कोई भी जानकार व्यक्ति किसी भी ऐसे कार्य में शामिल नहीं होगा जो यात्रियों के जीवन को बड़े संकट में डाल सकता है. वहीं पूरे मामले पर तेजस्वी सूर्या ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 


'खतरा पैदा करेगा'


मारन वीडियो क्लिप में इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘‘मैं चेन्नई से इंडिगो की उड़ान पर कोवई (कोयम्बटूर) की यात्रा कर रहा हूं. मुझे इमरजेंसी दरवाजे के पास एक सीट दी गई थी. मैं इमरजेंसी दरवाजा नहीं खोलूंगा क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे एक लिखित माफीनामा देना होगा. साथ ही, यह उड़ान के लिए खतरा पैदा करेगा.’’






मामला क्या है? 


पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर हुई इस घटना को लेकर बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद सूर्या को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विमानन कंपनी इंडिगो ने मामले पर कहा था कि एक यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद उसका इमरजेंसी दरवाजा गलती से खोल दिया था. उस समय फ्लाइट एयरपोर्ट पर थी और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई थी. 


यह भी पढ़ें- Indigo Flight Emergency Door: ‘बीजेपी के VIP बिगड़ैल', तेजस्वी सूर्या पर हावी हुआ विपक्ष, एयरलाइन पर उठ रहे सवाल