Congress Over Indigo Emergency Door Open: पिछले साल 10 दिसंबर को इंडिगो की एक फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोले जाने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर अब विपक्ष के तमाम नेता बीजेपी पर हावी हो गए हैं. कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर बीजेपी को बदमाश बताया. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला कोई और नहीं, बल्कि बेंगलुरु साउथ से पहली बार सांसद बने तेजस्वी सूर्या थे. 


केवल कांग्रेस ही नहीं, कई विपक्षी नेताओं ने इस रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी सूर्या को घेरना शुरू कर दिया है. इंडिगो ने मंगलवार (17 जनवरी) को एक बयान में कहा कि पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट 6ई 7339 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया था. जब यह गेट खोला गया तो फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी थी. इसके कारण इंडिगो 6E-7339 फ्लाइट 2 घंटे लेट हुई. 


राजनीतिक विवाद 


कई मीडिया रिपोर्ट्स ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि 32 वर्षीय बेंगलुरु दक्षिण सांसद सूर्या ही वह यात्री थे जिन्होंने इमरजेंसी गेट खोला था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस ने सवाल किया है कि सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक क्यों छिपाया. अब तक न तो सूर्या और न ही उनके कार्यालय ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है. 


'बीजेपी के वीआईपी ब्रैट'


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विट कर कहा, “बीजेपी के वीआईपी ब्रैट! एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या इसने यात्री सुरक्षा से समझौता किया? ओह! आप बीजेपी के वीआईपी नेता के बारे में सवाल नहीं पूछ सकते!"






वहीं, कांग्रेस के एक और नेता अभिषेक मनु सिंघवी का आरोप है कि "ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति राजनीतिक जीवन में बड़ा हासिल करने के लिए बहुत उत्सुक है. ऐसा नहीं होना चाहिए. राजनीति में सफलता के बाद अस्थिरता और अहंकार नहीं आना चाहिए.'' 






पहचान बताने से एयरलाइन का इनकार 


केवल कांग्रेस ही नहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इंडिगो ने इस घटना की सूचना डीजीसीए को दी है? क्या किसी को इस घटना में खुद एक्शन नहीं लेना चाहिए? जबकि एयरलाइन ने यात्री की पहचान के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि यात्री ने कार्रवाई के लिए तुरंत माफी मांगी है. 






असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर लिखा, "खैर अगर आपके पास 'संस्कारी' नाम है तो यह होना ही है (कि नाम छिपा लिया जाए). अगर नाम अब्दुल है तो आकाश ही सीमा है. प्लीज अपनी सीट बेल्ट हमेशा लगा कर रखिए.'' 






ये भी पढ़ें: 


जजों की नियुक्ति में सरकार की हिस्सेदारी होना कितना सही, जानिए वरिष्ठ वकीलों की राय