बैंकॉक से मुंबई आ रहा था विमान, हवा में थी फ्लाइट और चली गई शख्स की जान
Flyer Dies On Flight: इंडिगो की फ्लाइट में बैठै यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. जिस वजह से फ्लाइट को रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया गया.
Flyer Dies On Flight: बैंकॉक से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां बैंकॉक (Bangkok) से मुंबई (Mumbai) आ रहे इंडिगो विमान में एक शख्स की अचानक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रविवार (19 मार्च) को एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. फिर मेडिकल इमरजेंसी में फ्लाइट को म्यांमार की ओर डायवर्ट किया गया. इंडिगो फ्लाइट 6E-57 ने अपने समय के अनुसार शाम 4 बजे बैंकॉक से उड़ान भरी. एक घंटे बाद ही फ्लाइट में बैठे यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.
हार्ट अटैक के कारण फ्लाइट को रास्ते में ही म्यांमार के लिए डायवर्ट कर दिया गया. फिर करीब पांच घटे बाद फ्लाइट से यांगून से उड़ान भरी. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में यह मेडिकल इमरजेंसी डायवर्जन का दूसरा मामला है, जब फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है.
पहले भी हुई थी शख्स की फ्लाइट में मौत
इससे पहले भी इंडिगो की फ्लाइट में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्सन करना पड़ा था. जानकारी के मुताबिक रांची से पुणे जारी इंडिगो की एक फ्लाइट को नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया था. फ्लाइट के डायवर्ट होने की वजह यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ना बताया गया था. इसके बाद मेडिकल दिक्कतों की वजह से फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यात्री को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया था. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट के लिए गुरुवार (16 मार्च) रात 10 बजे डायवर्ट किया गया था. हालांकि कुछ घंटो बाद फ्लाइट को फिर से उड़ने की अनुमति दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें-