एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठकर खाना खाते देखे गए IndiGo के यात्री, वायरल हो रहा वीडियो
IndiGo Flight: एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को 12 घंटे की देरी के बाद मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
IndiGo Flight Passengers: इंडिगो की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर जमीन पर बैठे हुए और खाना खाते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा है कि उसने हवाई अड्डे के सूत्रों से फ्लाइट के डायवर्ट किए जाने की पुष्टि की है.
passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to indigo plane pic.twitter.com/jGL3N82LNS
— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) January 15, 2024
इंडिगो ने मांगी माफी
एएनआई के मुताबिक, इंडिगो ने कहा, ''हम 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2195 से जुड़ी घटना से अवगत हैं. दिल्ली में विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने के कारण फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया था. हम ईमानदारी से अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं और फिलहाल घटना की जांच कर रहे हैं.''
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिख रहा है कि रात का समय है, जहां इंडिगो का प्लेन खड़ा हुआ है वहीं पास में जमीन पर कुछ लोग बैठे हुए हैं. किसी के हाथ में फोन है, कोई आपस में बात कर रहा है तो कोई भोजन के साथ दिख रहा है.
डीजीसीए ने सभी एयरलाइन को दिया ये निर्देश
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बीच विमानन नियामक डीजीसीए ने कोहरे से संबंधित व्यवधानों के बीच सभी एयरलाइन से उड़ान में देरी के संबंध में सटीक वास्तविक समय की जानकारी साझा करने को कहा है. डीजीसीएन ने एयरलाइन से कहा है कि हवाई अड्डों पर इंतजार कर रहे यात्रियों को उड़ान में देरी के संबंध में अपडेटेड जानकारी दें.
इंडिगो के यात्री ने पायलट पर किया हमला
इंडिगो की एक उड़ान के यात्री का चौंकाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट के को-कैप्टन के साथ मारपीट करते हुए देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (14 जनवरी) को इंडिगो की दिल्ली से गोवा जाने वाले फ्लाइट A20N देरी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री हवाई अड्डे पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही.
इसमें सवार एक यात्री ने पायलट पर उस समय हमला कर दिया जब वह उड़ान की देरी की घोषणा कर रहा था. बाद में यात्री को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा. इससे पहले शनिवार (13 जनवरी) को खराब मौसम के कारण मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बांग्लादेश के ढाका की ओर डायवर्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को किया फोन, क्या हुई बात?