आखिर ऐसा क्या हुआ रन-वे को टच करते ही फिर से उड़ गई फ्लाइट?
चंढीगढ़ से अहमदाबाद आ रही फ्लाइट के यात्रियों ने बताया कि प्लेन रनवे को टच करते ही फिर से हवा में उड़ गया जिससे प्लेन में बैठे लगभग 100 यात्री डर गये.
Indigo Flight Landing Incident: चंढीगढ़ से अहमदाबाद आ रही फ्लाइट संख्या Indigo 6E 6056 के यात्री उस समय चौक गये जब उनके प्लेन ने रनवे को टच करते ही फिर से उड़ान भर ली. लैंडिंग के लिए तैयार हो रहे यात्री अचनाक हुए इस घटनाक्रम से कांप गए. उनको कुछ समझ में नहीं आया और वह दुबारा प्लेन लैंड होने तक दहशत में रहे.
उनमें से एक यात्री डॉ नील ठक्कर ने बताया, प्लेन लगभग 8.45 पर नीचे लैंड होना शुरू हुआ लेकिन जैसे ही इसके पहियों ने रनवे को टच किया कि अचानक से पायलट प्लेन को एक बार फिर से हवा में ले आया. उन्होंने कहा, मुझको मिलाकर सभी यात्री किसी दुर्घटना की आशंका से कांप गये, क्योंकि इसके बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी.
यात्रियों ने की डीजीसीए से शिकायत
डॉ नील ठक्कर ने इस मामले की शिकायत डीजीसीए और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ई-मेल लिखकर की है. डॉ ठक्कर ने आगे बताया, प्लेन हवा में फिर से उड़ने के लगभग 20 मिनट बाद दुबारा लैंड किया.
क्या बोले एयरपोर्ट के अधिकारी?
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक प्लेन के जमीन में टच करते ही कुछ तकनीकि कारणों के कारण एटीसी और पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए प्लेन को फिर से लैंड कराने का निर्णय लिया. लिहाजा प्लेन को रन-वे पर टच करते ही फिर से हवा में उड़ाना पड़ा.
प्लेन में ही सवार यात्री ने बताया, लैंडिंग के बाद पायलट से घटना के बारे में पूछने पर ठक्कर ने बताया, पायलट जगदीप सिंह ने जवाब दिया कि यह एक रुटीन प्रॉब्लम थी. एटीसी की तरफ से हमें कुछ तकनीकि कारणों की वजह प्लेन को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली जिस वजह से हमें फिर से प्लेन को एयरबार्न करना पड़ा.