पायलटों की कमी से इंडिगो की 32 उड़ानें रद्द, जेट के 10 विमानों की उड़ान भी थमी
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सात फरवरी को 11 उड़ानों के रास्तों को बदल दिए गए हैं और कई उड़ानें रद्द की गईं. एयरलाइन की करीब 16 उड़ानें रविवार को रद्द कर दी गई हैं.
नई दिल्लीः किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं और पायलटों की कमी के चलते वह सोमवार को करीब 32 उड़ानों का संचालन नहीं करेगी. उड्डयन उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि एयरलाइन कंपनी ने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से उड़ानें रद्द की हैं. पिछले शनिवार से एयरलाइन कंपनी ने कई उड़ानें रद्द की हैं.
दिल्ली हवाई अड्डा अधिकारियों ने कहा कि विमानन कंपनी ने शनिवार को करीब 15 उड़ानें रद्द कीं और रविवार को करीब सात उड़ानें रद्द कीं. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ''एयरलाइन पायलट दल के सदस्यों के प्रबंधन में समस्याओं का सामना कर रही है. इसलिए इन उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिन्हें कल और आज दिल्ली से रवाना होना था.''
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सात फरवरी को 11 उड़ानों के रास्तों को बदल दिए गए हैं और कई उड़ानें रद्द की गईं. एयरलाइन की करीब 16 उड़ानें रविवार को रद्द कर दी गई हैं.
जेट एयरवेज कंपनी ने भी अपने भी अपने 10 उड़ानों को रद्द कर दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर उड़ान रद्द होने के लिए यात्रियों से माफी मांगी है.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ''हमारी समयसारिणी ठीक करने के लिए चालक दल के सदस्यों और विमानों को लगाने में फेरबदल किया गया है. इसके परिणामस्वरूप, कई उड़ानें रद्द की गई हैं. हमें अपने उपभोक्ताओं को हुई परेशानी के लिए खेद है.''
सैम पित्रोदा की भविष्यवाणी- ‘लोकसभा चुनाव में पासा पलट देगी राहुल-प्रियंका की जोड़ी’