इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत यात्री करने लगा क्रू मेंबर्स से बदसलूकी, मच गया हंगामा
Indigo Passenger Arrested: जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार शख्स ने नशे में धुत होकर क्रू मेंबर्स के साथ लगातार बदसलूकी की. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.

Indigo Passenger Arrested For Misbehavior: उड़ते जहाज में एक बार फिर बदसलूकी का मामला सामने आया है. जयपुर से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर क्रू मेंबर्स से बदसलुकी की है. शिकायत दर्ज होने के बाद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर फ्लाइट के लैंड करते ही पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सोमवार (20 नवंबर) को कहा कि जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की प्लाइट में एक यात्री कथित तौर पर नशे में था और क्रू मेंबर से लगातार दुर्व्यवहार कर रहा था. उसे बार-बार मना किया गया, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. इसलिए हवाई अड्डे पर उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर को फ्लाइट से उतरने के बाद 32 वर्षीय यात्री को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया.
एयरलाइन कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस अधिकारी ने कहा, "एयरलाइन कंपनी इंडिगो से प्राप्त शिकायत के आधार पर, हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया."
इंडिगो ने घटना पर क्या कहा
वारदात को लेकर एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी बयान जारी किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 6ई 556 पर सवार एक यात्री नशे में था और बार-बार मना करने के बावजूद चालक दल के साथ बदसलुकी कर रहा था. एयरलाइन ने आगे कहा, "यात्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सौंप दिया गया. हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है."
आपको बता दें कि इसके पहले इसी साल 29 मई को एयर इंडिया में भी एक यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी. गोवा से नई दिल्ली की फ्लाइट में सवार पैसेंजर ने अचानक एक क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी यात्री ने क्रू मेंबर से मारपीट की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें : DGCA Report: त्योहारी सीजन में हवाई जहाज से खूब उड़े लोग, इंडिगो अभी भी नंबर वन कंपनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
