Indigo Flight Diverted: इंडिगो की कन्नूर से दोहा जाने वाली फ्लाइट को शुक्रवार (2 दिसंबर) को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. एक ही दिन में ये तकनीकी खराबी का तीसरा मामला है. इससे पहले स्पाइसजेट और कतर एयरवेज की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी की घटना शुक्रवार को देखने को मिली. टेक्निकल ग्लिच के चलते इंडिगो की फ्लाइट को बीच रास्ते में ही मुंबई में लैंड कराया गया. एयरलाइन ने कहा, एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
एयरक्राफ्ट ने बयान में कहा, "ऑपरेटिंग क्रू ने फ्लाइट में तकनीकी समस्या देखी, जिसके बाद फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए अल्टरनेटिव फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है." डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हाइड्रोलिक रिसाव के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था.
स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले शुक्रवार को ही स्पाइस जेट की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी की घटना सामने आई थी, जिसके चलते फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में 197 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड जा रही थी. फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल होने के चलते इसे कोच्चि एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई.
कतर एयरवेज का विमान भी रनवे से वापस लौटा
इसके साथ चेन्नई से 139 यात्रियों को लेकर दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में शुक्रवार तड़के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी मिली, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया. एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक कतर एयरवेज का विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी गड़बड़ी का पता चला और पायलटों ने वापस लौटने की इजाजत मांगी. 139 यात्रियों को विमान से उतारा गया और शहर के होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें- SpiceJet Emergency Landing : स्पाइसजेट फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, 197 यात्री थे सवार