पटना: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम से मिलने दोपहर करीब तीन बजे सीएम आवास पर ये मुलाकात हुई, जिसमें डीजीपी एसके सिंघल, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. करीब 1 घंटे की इस मुलाकात में रूपेश की पत्नी नीतू, रूपेश के बड़े भाई उनकी बहन और रूपेश के दोनों बच्चे मौजूद थे.


मुलाकात के बाद सबसे पहले रूपेश का परिवार निकला, फिर एक-एक करके डीजीपी और एसएसपी भी निकल गए. हालांकि किसी ने भी बाहर मीडिया से कोई बात नहीं की. माना जा रहा है कि परिवार ने सीएम से मिलकर रूपेश हत्याकांड में पटना पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाया है और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.


परिवार को भरोसा नहीं


बीते तीन फरवरी को पुलिस ने पीसी कर रूपेश हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि ऋतुराज ने ही हत्या की साजिश रची थी. ऋतुराज और रूपेश की नबंवर में रोडरेज को लेकर बहस और मारपीट हुई, जिसके बाद से ही ऋतुराज ने रूपेश की गाड़ी का नंबर याद कर लिया था और साजिश रच रहा था. हालांकि रूपेश के परिवार को इस पर भरोसा नहीं है, उनकी पत्नी के मुताबिक हत्या का कारण कुछ और है जिसे लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई है.


छापेमारी


जानकारी के लिए बता दें कि रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी पीसी के जरिए मीडिया को दी गई. पुलिस के मुताबिक इस मामले में फरार चल रहे बाकी आरोपियों रियाज, पवन और बौआ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने पटना के आलमगंज, शास्त्रीनगर, पुनाईचक, रामकृष्णानगर, बहादुरपुर समेत कई इलाकों में छापेमारी की है.


यह भी पढ़ें:
रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद शुरू हुआ ट्विटर वॉर, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आए आमने-सामने