मुंबई: निजी एयरलाइन इंडिगो के मुंबई से जयपुर के लिए शनिवार को उड़े एक विमान के यात्रियों की कुछ देर के लिए जान सूख गयी थी. सूत्रों के अनुसार इस विमान के पायलटों ने तेल रिसाव के कारण विमान का एक इंजन बंद कर दिया था. एक सूत्र ने कहा कि विमान को पूर्ण आपातकालीन परिस्थितियों में उतरना पड़ा.


उसके अनुसार 31,000 की ऊंचाई पर चालक दल को दिखा कि तेल टंकी से तेल ज्यादा तेजी से घट रहा है. विमान के पायलट ने जयपुर के वायु-मार्ग नियंत्रण कक्ष को संकट की चेतावनी दी और उतरते समय के लिए आपातकालीन तैयारी का अनुरोध किया था. विमान में यात्रियों की संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है.


नागर विमानन महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मामला शनिवार 22 जून का है. इंडिगो के प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है. लेकिन उन्होंने कहा कि इंडिगो के ए320 नियो विमान में तेल रिसाव का कोई साक्ष्य नहीं मिला था.


प्रवक्ता ने बताया कि वैसे एक टैंक में इंजन-1 की तेल टंकी में ईंधन के स्तर की सुई में काफी उतार चढाव दिख रहा था. जयपुर हवाई अड्डे पर विस्तृत जांच में तेल टंकी में रिसाव का कोई चिह्न नहीं दिखा.


मोटर विधेयक में संशोधन बिल: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लग सकता है एक लाख रुपये तक का जुर्माना


ये यूपी पुलिस है....बंदूक तान तलाशी लेती है ! वीडियो देखिए