नई दिल्लीः इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी ने एक यात्री के साथ मारपीट की. इसके बाद इस घटना पर इंडिगो ने माफी मांगी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्रालय ने भी पूरे वाकये की जांच रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल इंडिगो एयरलाइन के यात्री का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इंडियो के कर्मचारी यात्री के साथ गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में यात्री के साथ इंडिगो एयरलाइन के क्रू-मेंबर मारपीट कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में शख्स इंडिगो के क्रू मेंबर से बात कर रहा है इसके बाद क्रू मेंबर उसे फ्लाइट तक जाने वाली बस में चढ़ने से रोक देते हैं.
इसके बाद का दृश्य बेहद चौंकाने वाला है. क्रू मेंबर यात्रा करने वाले शख्स को रोक लेते हैं और उसके साथ हाथापाई करते नजर आते हैं. यात्रा करने वाले करने शख्स के साथ एक महिला भी वीडियो में नजर आ रही है.
अब इस पूरे वाकया पर इंडिगो एयलाइन्स की ओर से जारी बयान में कहा है कि ''हमारी एयरलाइन कस्टमर्स के सम्मान के लिए जानी जाती है. दिल्ली एयरपोर्ट का ये वीडिय़ो हैरान करने वाला है. हमने मामले की जांच शुरु कर दी है और तत्काल एक्शन लेते हुए कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. एयरलाइन ने पैसेंजर से माफी भी मांगी है.''