IndiGo Transports Heart: इंडिगो एयरलाइंस की टीम ने ढाई घंटे से भी कम समय में सुरक्षित तरीके से एक जीवित हृदय (Live Heart) को वडोदरा अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से मुम्बई के ग्लोबल अस्पताल (Global Hospitals) में पहुंचा दिया. इस जीवित अंग (Live Organ) को अस्पताल तक पहुंचाने की तीन घंटे के तय वक्त दिया गया था. इस एयरलाइंस ने बीते सप्ताह इस दान किए गए हार्ट को ट्रांसपोर्ट करने में सफलता पाई थी. इसके लिए इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta) ने इस टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी जान बचाने के इस काम में भागीदारी का अवसर मिलने पर उत्साहित है.
दो घंटे 20 मिनट में पहुंचा वडोदरा से दिल मुम्बई
इंडिगो एयरलाइंस की टीम को वडोदरा से मुम्बई एक दान किए गए लाइव हार्ट को ट्रांसपोर्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस सस्ती वाहक विमानन कंपनी ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया. एयरलाइंस की इस टीम को तीन घंटे की तय सीमा में यह लाइव हार्ट मुम्बई के ग्लोबल अस्पताल पहुंचाना था. इंडिगो एयरलाइंस की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए 2 घंटे 22 मिनट में ही मुम्बई पहुंचा दिया. मुम्बई परेल के ग्लोबल अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने वडोदरा के ऑपरेशन थियेटर में दान में मिला यह हार्ट निकाला था और इसके बाद इसे मुम्बई ग्लोबल अस्पताल ट्रांसफर करवाया था, ताकि वहां इसे ट्रांसप्लांट कर एक जिंदगी बचाई जा सके. ग्लोबल अस्पताल की टीम ने भी इस नाजुक ट्रांसप्लांट को संभव बनाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की टीम की सराहना की है. उन्होंने ट्रांसप्लांट टीम की समन्वय और सहायता के लिए मुम्बई एयरपोर्ट पर इंडिगो सिक्योरिटी मैनेजर मनोज दलवी और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रामचंद्र द्विवेदी का धन्यवाद किया है. उधर ग्लोबल अस्पताल के सीनियर जीएम ऑपरेशन अनूप लॉरेंस ने कहा कि हम इस अहम जीवित अंग (Live Organ) के इंडिगो के साथ साझेदारी से सुरक्षित, तेज और आसानी से मुम्बई ट्रांसफर होने पर गर्व करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इतने कम वक्त में इंडिगो की टीम ने अपनी तैयारी और रवैये से हमेशा ही हमें आश्चर्य में डाला है.
इंडिगो के सीईओ भी हैं टीम से खुश
इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta) ने कहा, "हम सुरक्षित और कुशल लॉजिस्टिक के जरिए प्राप्तकर्ता को वक्त पर जीवित अंग (हृदय) को स्थानांतरित करने में ग्लोबल हॉस्पिटल्स की टीम का समर्थन करने के लिए सम्मानित हैं. हर जीवन कीमती है, और इंडिगो इनमें से एक को बचाने में योगदान देने के अवसर मिलने की सराहना करता है, मैं वडोदरा और मुंबई में हमारे हवाई अड्डे के कर्मचारियों और इस कोशिश में योगदान देने वाले क्रू मेंबर्स को भी बधाई देता हूं."
गौरतलब है कि बीते महीने ही इंडिगो ने सफलतापूर्वक पुणे से हैदराबाद फेफड़ों को ट्रांसपोर्ट करने में मदद की थी.
ये भी पढ़ेंः
हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए कम समय में ड्रोन पहुंचाएगा दिल
Kota News: कोटा के सरकारी अस्पताल में पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफल, मां ने बेटे को दान की किडनी