Indira Gandhi Birth Anniversary Tributes: आज के दिन यानी 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती होती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने उन्हें देश के सबसे होनहार प्रधानमंत्रियों में से एक कहा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."






राहुल गांधी ने दादी को किया याद
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, "देश के सबसे होनहार प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख बाँटना. दादी, आपका साहस हमेशा प्रेरित करता है. आपको आज भी अपने साथ पाता हूँ. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."






नवाब मलिक ने किया नमन
इनके अलावा NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनके दृढ़ नेतृत्व और वीरता को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी."






अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, "देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी जयन्ती पर शत्-शत् नमन. इंदिरा जी सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं, उनके कार्यकाल में भारत ने विकास के नव आयाम स्थापित किए तथा विश्व पटल पर भारत की छवि को नई पहचान मिली."






यह भी पढ़ें-


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब