Indira Gandhi Quote: 'आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते...', इंदिरा गांधी के 10 बेहतरीन कोट्स
Indira Gandhi Quote: कल यानी 19 नवंबर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंंदिरा गांधी की 105वीं जयंती हैं. आइए बताते हैं आयरन लेडी ऑफ इंडिया के दस बेहतरीन प्रेरणा दायक कोट्स के बारे में.
इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को नई दिल्ली में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी. उनके अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या कर दी थी क्योंकि वे ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेना चाहते थे, जिसमें सिख समुदाय के कई लोग मारे गए थे. उन्हें लिखने का भी बहुत शौक था. उन्होंने बहुत से ऐसे इंस्पिरेशनल कोट्स लिखे हैं, जो हमें समय-समय पर प्रेरणा देते हैं.
इंदिरा गांधी के दस इंस्पिरेशनल कोट्स
1. आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते.
2. चुनाव जीतना या हारना देश को मजबूत करने से कम महत्वपूर्ण है.
3. कार्रवाई के प्रति पूर्वाग्रह रखें - देखते हैं कि अब कुछ होता है? आप उस बड़ी योजना को छोटे-छोटे चरणों में तोड़ सकते हैं और तुरंत पहला कदम उठा सकते हैं.
4. मैं दबाव में आनेवाली शख्स नहीं हूं - किसी के द्वारा या किसी भी राष्ट्र द्वारा.
5. स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सभी लोग मेरे नायक थे.
6. यही कारण है कि हम महसूस करते हैं कि लोकतंत्र महत्वपूर्ण है: क्योंकि लोकतंत्र आपको छोटे विस्फोटों की अनुमति देता है और इसलिए बड़े विस्फोटों से बचाता है.
7. अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूं, तो मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों की सोच और कार्रवाई में होगी, मेरे मरने में नहीं.
8. सवाल करने की शक्ति सभी मानव प्रगति का आधार है.
9. शहादत कुछ खत्म नहीं करती, यह तो बस एक शुरुआत है.
10. भले ही मैं देश की सेवा में मर जाऊं, मुझे इस पर गर्व होगा. मेरे खून की हर बूंद इस देश के विकास और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी.
ये भी पढ़ें: गरीबी की गर्त से फुटबॉल के फलक पर छा जाने वाले गरिंचा, ड्रिब्लिंग के जादूगर के सामने पेले भी थे फीके