Foreign Currency at IGIA: देश में आए दिन तस्करी की वारदात की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली (Delhi) के एयर कस्टम्स टीम (Air Customs Team) को सफलता हाथ लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कस्टम्स टीम ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) को देश से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे दो यात्रियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है.


अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के पास से 19,200 अमेरिकी डॉलर और 15,700 EUR की रकम जब्त की गई है. अधिकारियों के अनुसार जब्त की गई रकम की कुल कीमत 27.50 लाख रुपये है. अधिकारियों ने बताया कि बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले जाने की कोशिश करने के दौरान दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी


एयर कस्टम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी भारतीय नागरिक हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उन्हें पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी दिल्ली से मुंबई होते हुए बैंकॉक जाने की फिराक में थे.


चूड़ियों के बक्सों से बरामद हुई विदेशी मुद्रा


एयर कस्टम्स टीम (Air Customs Team) ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से जब्त की गई विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) को चूड़ियों के बक्सों से बरामद किया गया है. जिसे आरोपी छुपा कर ले जा रहे थे. जिनके संदिग्ध होने के शक के चलते उनके सामान की जांच के दौरान करीब 27.50 लाख रुपये की राशि बरामद हुई है. फिलहाल दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Farmers Protest: लखीमपुर खीरी में गुरुवार से किसानों का 75 घंटे का धरना, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल


Jammu Kashmir: विदेशी पर्यटक का गिर गया था बैग, CRPF ने लौटाया, खाना भी खिलाया, भावुक टूरिस्ट ने ऐसे किया धन्यवाद