नई दिल्ली: सिक्किम में भारत चीन की सेना के बीच टकराव की खबर सामने आने के बाद आज गृह मंत्रालय में अहम बैठक हुई. कल खबर आई थी कि चीन सीमा पर भारत और चीन के सैनिक आपस में भिड़ गये हैं. इसी के बाद इस अहम बैठक को बुलाया गया.


बीते 45 दिनों में चीन ने सीमा पर 120 बार घुसपैठ की- रिपोर्ट
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक चीन के घुसपैठ की संख्या बढ़ गई है. चीनी सैनिकों ने सिक्किम के अलावा कई इलाकों में घुसपैठ की है. जानकारी के मुताबिक बीते 45 दिनों में चीन ने सीमा पर 120 बार घुसपैठ की है. इसके अलावा लद्दाख सेक्टर में भी करीब 100 बार घुसपैठ की है.


क्या है पूरा मामला ?
सिक्किम के डोकाला पास के करीब चीनी सैनिक एलएसी पर सड़क निर्माण कर रहे थे. भारतीय सैनिकों ने इसका विरोध किया और सड़क के करीब अपने बंकर बना लिए. इसके बाद चीनी सैनिकों ने भारत के दो बंकरों को तोड़ दिया.


इस घटना के बाद भारत ने इस इलाके में बड़ी तादाद में सैनिक तैनात कर दिए हैं. इसके बाद से दोनों देशों के सैनिकों के बीच गतिरोध है, फिलहाल कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.